कुंडा में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण
कवर्धा । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर विकासखंड पंडारिया अंतर्गत नगर पंचायत कुंडा के उत्तर माध्यमिक शाला में ध्वजारोहण कर सभा को संबोधित करते हुए कहा 15 अगस्त के गौरवशाली दिवस की समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं और सरस्वती सायकल वितरण किया,यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का दिन है,आईये हम सभी भारतीय इस गौरव-पूर्ण दिवस पर प्रदेश और देश की उन्नति और ख़ुशहाली सुदृढ़ रखने हेतु संकल्प लें।वन्देमातरम – जय हिंद – जय भारत – जय छत्तीसगढ़स श्रीमती ममता चंद्राकर ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व में संदेश देते हुए कहा है कि पुरखों के कठिन संघर्ष, त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है. आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले उन सभी अनाम योद्धाओं, शहीदों और वीर जवानों को नमन है, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया. उनकी बदौलत हम आजाद वातावरण में सांस ले पा रहे हैं.हमारे मुख्या भुपेश बघेल की सरकार माननीय ममता चंद्राकर जी के सरकार ने बीते पौने पांच सालों में छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई ऊंचाई दी है. जनता से किए वायदे को एक-एक कर पूरा किया है. किसानों की कर्जमाफी, 2500 क्विंटल में धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, शिक्षा कर्मियों का नियमितिकरण, महिला समूहों की ऋण माफी, चिटफंड कम्पनियों से निवेशकों का पैसा वापसी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले राज्य सरकार ने लिए हैं. आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा और वनोपज का वाजिब दाम दिलाकर उन्हें सक्षम बनाया है. परंपरागत तीज-त्यौहारों के साथ लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन से छत्तीसगढिय़ों में नया आत्मविश्वास आया है. पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना और पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार काम कर प्रदेश ने उपलब्धियां हासिल की हैं.श्रीमती चन्द्राकर ने कहा कि राज्य सरकार की जनहितैषी नीतियों और निर्णयों से गरिमा, न्याय, विश्वास और बराबरी का नया वातावरण छत्तीसगढ़ में बना है. इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सबकी है. उम्मीद है कि ”गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के संकल्प को पूरा करने में सब परस्पर सहयोग से आगे बढ़ेंगे. ।