https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों ने लेफ्टिनेंट चिन्मय ठाकुर का किया सम्मान

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी परिसर में जिले के युवा चिन्मय ठाकुर जो अब लेफ्टिनेंट पद पर रहकर देश की सेवा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान करने जा रहे हैं। जिनके उत्साहवर्धन हेतु, प्रतिभा का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लेफ्टिनेंट चिन्मय ठाकुर ने एकेडमी में उपस्थित युवक-युवतियों को सम्बोधित कर सभी का उत्साह वर्धन करते हुए बताया की ईमानदारी और अनुशासन के साथ यदि कड़ी मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर प्राप्त होगी। और जब हम सफल होते हैं, तो सबसे ज्यादा खुशी हमारे माता-पिता और गुरु को होती है, जो हमें आगे बढ़ाने के लिए अनेकों चुनौतियों का सामना हंसते हुए कर लेते हैं, मैंने यह अनुभव किया है। आप सब को भी एक बेहतर प्लेटफार्म कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी मिला है। इस प्लेटफार्म का अच्छी सोच और कड़ी मेहनत के साथ फायदा लेना चाहिए आप जिस भी फील्ड के लिए तैयारी कर रहे हैं, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी कहा गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरेशी (ट्रेनर/कोच) सत्यवीर ,नंदनी ओगरे ,तुलशी चंद्रवंशी, शिक्षक सागर मानिकपुरी, पांडेय एवं फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षणरत युवक-युवती अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button