विस्फोटक सामान समेत 4 नक्सली अभियान के दौरान पकड़े गए
दंतेवाड़ा । नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वतंत्रता दिवस की रात बस स्टैंड से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 25 किलों जिलेटीन सहित अन्य नक्सली सामान जब्त किया गया। बीजापुर जिले के ये लोग खाने कमाने के नाम से हैदरबाद गए थे और लौटते वक्त अपनी दिनचर्या के सामान के साथ विस्फोटक व अन्य सामान लेकर आ रहे थे।स्वजेडतंत्रता दिवस की रात मुखबिर की सूचना पर सीआरपीएफ 231 बटालियन और जिला बल के जवानों ने घेराबंदी कर बीजापुर जिला निवासी चार संदिग्धों को धर दबोचा। इनमें एक एक व्यक्ति के हाथ में ट्राली बैग तथा उसी के साथ खड़े तीन अन्य व्यक्तियों के पीठ में पीठ्ठू बैग लटका रखे थे। पत्रवार्ता में एसपी गौरव राय व सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि धरे गए सुभाष कुमार कड़ती पिता स्व. मंगू कड़ती, निवासी डेगमेटा फुलगट्टा भैरमगढ़, मनोज कुमार ओयाम निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, रमेश कुमार ओयाम पिता मंगू ओयाम निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर एवं एक अन्य मामले संदेही विधि से संघर्षरत बालक हैे। चारों संदेहियों की तलाशी ली गई जिसमें सुभाष कुमार कड़ती के कब्जे से तीन नाग मोबाइल एवं अपने पास रखे काला रंग के ट्राली बैग से तीन नग विस्फोटक स्ट्रीक, एक नग टिफिन एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। मनोज कुमार ओयाम के कब्जे से मोबाइल, नगद 21,350/-रूपयें एवं अपने पास रखे पिठ्ठू बैग से 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। (03) रमेश ओयाम के कब्जे से मोबाइल, नगद 35,650/-रूपये, पास रखे काला रंग के बैग में 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक, 1 नग टिफिन एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। (04) विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 1 नग मोबाईल, नगद 27,000/-रूपये, एवं पास रखे पिठ्ठू बैग से दो नग विस्फोटक स्ट्रीक एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। संदेहियों से बारिकी से पूछताछ करने पर रमेश कुमार ओयाम ने बेचापाल पंचायत का मिलिशिया सदस्य, माओवादी मनोज ओयाम ने बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य का एवं सुभाष कडती मिरतुर डेगमेटा डीकेएमएस सदस्य होना बताये, तथा सभी लगभग 02-03 वर्षो से नक्सल माओवादी संगठन में कार्य करना बताये एवं पास में रखे कुल 25 किलो विस्फोटक सामाग्री से पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के नियत से हैदराबाद से लेकर आना बताया। बताया गया कि इस कार्रवाई के दौरान थाना दन्तेवाड़ा से निरीक्षक विजय पटेल, उप निरीक्षक हेमशंकर गुनेन्द्र, सउनि सुनिता साहू, रणवीर सिंह, भूरेलाल शर्मा, प्र.आर.तेजलाल भोई, सोमन मरकाम, आरक्षक केशव पटेल, घनश्याम दुग्गा एवं सीआरपीएफ 231 बटालियन जावंगा का विशेष योगदान रहा है। उल्लेखनीय है कि दन्तेवाड़ा रेंज उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, सीआरपीएफ कमाण्डेड सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन, डिप्टी कमाण्डेड सीआरपीएफ (231बटा.) प्रताप सिंह बेहरा, एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राहुल उईके के निर्देशन में जिले में विशेष अभियान चलाये जा रहे है।