https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने वार्षिक सम्मेलन में दी कार्यों की जानकारी

बीजापुर । बीजापुर के सांस्कृतिक मंच में गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों का जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन तथा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम मंडावी तथा अध्यक्षता स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष रहे। विशिष्ट अतिथि में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, सोमारू कश्यप, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, प्रवीण डोंगरे, पार्षद जितेंद्र हेमला, सोनमती ताती उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम व अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा किये गये कार्यो के बारे में विस्तार बताया तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए शासन से विशेष सेवा को देखते हुए एक साल में 13 माह का वेतन देने की मांग की। साथ ही विधायक से मांग पत्र पर अनुशंसा करने का सहयोग मांगा। वार्षिक सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह में जिले भर से सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति रही। अपने संबोधन में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सेवाएं जिले में बेहतर है। यहां के स्वास्थ्य कर्मचारी सेवा भाव से कार्य करते आ रहे हैं, जो मैदानी इलाकों में दिखता है। विधायक ने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंदरुनी क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों का नि:स्वार्थ सेवा दे रहे,ऐसे कर्मचारीयों को शासन प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य कर्मचारी की मांग पर विधायक विक्रम ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष यहां की मांग पर चर्चा करेंगे। स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रशासन के अधिकारियों पत्र लिखेंगे। जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई व फूल मालाओं से स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम में फेडरेशन के पदाधिकारी बीरा राज बाबू, कैलाश रामटेके, पेंशनर्स संघ के जिलाध्यक्ष डीएस राम, फेडरेशन संरक्षक जी.सुधाकर राव द्वारा कर्मचारियों के हित में शासन से लंबित प्रकरणों का निराकरण करने की माग़ की गई। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा बुजूर्ग पेंशनरों को शाल श्रीफल भेंट किया गया। संघ के द्वारा अतिथियों और सम्मेलन को सफल बनाने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन का कार्य पुरुषोत्तम चंद्रकार द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button