https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगर के सभी शैक्षिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर सोल्लास किया ध्वजारोहण

गीदम । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के सभी प्रमुख जगहों शासकीय व अशासकीय विद्यालयो, शासकीय कार्यालयों, नगर पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय, व्यापारी संघ, राष्ट्रीय स्वसेवक कार्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, शिरडी साईं समिति, थाना, कैम्पों व अन्य संस्थाओं में सुबह ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य विजय दुबे ने उपस्थित सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं दी। उन्होंनें कहा कि प्रतिवर्ष हम स्वतंत्रता दिवस मिलजुल कर मनाते हैं। विद्यालय के बच्चों ने तिरंगे झंडे के साथ प्रभात फेरी निकाली और भारत माता की जय, तिरंगा झंडा की जय जयकार करते हुए नगर भ्रमण किया। विद्यालय के भैया बहनों ने भारत माता, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, चाचा नेहरू आदि महापुरुषों के वेश को धारण किया जो प्रभात फेरी का मुक्त आकर्षण रहा। इस दौरान विद्यालय समिति के अध्यक्ष विजय तिवारी, व्यवस्थापक दयाशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता व भूतपूर्व छात्र मूलचंद्र बरडिय़ा व बड़ी संख्या में पालक उपस्थित रहे। गीदम में व्यापारी संघ द्वारा 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीदम स्थित बाबा रामदेव मन्दिर के सामने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। आजादी के 77वे स्वतंत्रता दिवस पर नगर के वरिष्ठ नागरिक वासुदेव मंडल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वही ध्वजारोहण के बाद व्यापारियों व शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चो द्वारा देशभक्ति गीत भी गाया गया और भारत माता की जयकारे लगाए गए। इधर ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद व्यापारियों ने नगर के मुख्य मार्ग में रैली भी निकाली।

Related Articles

Back to top button