धूमधाम से मनाई गई आजादी की 76वीं वर्षगांठ
दल्लीराजहरा । शासकीय प्राथमिक एवं पूर्वमाध्यमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 76वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सबसे पहले पूर्व माधमिक विद्यालय पंडरदल्ली के प्रधान पाठिका श्रीमती शीला खांडेकर के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया एवं उपस्थित छात्र छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा राष्ट्रगान गाया। इसके बाद देशभक्ति के जयकारे लगाए गए।इसके पश्चात प्रभात फेरी निकाला गया।तत्पश्चात स्कूल परिसर में माँ सरस्वती के छायाचित्र का पूजन वंदन कर सरस्वती वंदना गाया गया। फिर कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया गया।देश को आज़ादी दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों एवं शहीदों को याद किया गया।भारत देश के आजादी के लड़ाई के इतिहास एवं महत्व के बारे में बताया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से प्रेरित गीत, कविता, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले सभी छात्र छात्राओं को इनाम दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे शीला खांडेकर के द्वारा आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठिका शीला खांडेकर, शिक्षिका राजेशवरी सोनगेर, साधना मानकर, अभिलाषा भगत, रेखाराज साहू, तुमेन्द्र कुमार साहू, धनसिंग यादव, वार्ड पार्षद ममता नेताम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रिका निर्मलकर, जीवन साहू, दिनेश कुमार, चित्ररेखा यादव, द्रोपती, बबीता, सावित्री, निर्मला, उमा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।