फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन का किया सम्मान
गरियाबंद । समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन को सम्मानित किया गया है। नवा रायपुर के मेफेयर होटल में शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश की कई महत्वपूर्ण हस्ती की मौजुदगी में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के अनेक समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ आईबीसी के प्रमुख सुरेश गोयल के उपस्थिति में सभी समाजसेवियों को पुरस्कृत करते हुए सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया
ज्ञात हो कि इसके पहले छत्तीसगढ राज्य बाल कल्याण परिषद रायपुर द्वारा भी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन का सम्मान किया था ।उल्लेखनीय है कि नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन लगातार समाज सेवा के लिए सक्रिय रहते थे। चाहे गरीबों की मदद करनी हो, या दुर्घटना में शिकार घायलों को अस्पताल पहुंचना हो कई बार मेमन अपने सेवा भाव का परिचय दे चुके है। कई मर्तबा मेमन सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनके जीवन रक्षा की है। जिसके लिए पुलिस विभाग ने उन्हें जिले के गुड सेमेरेटन के अवार्ड से नवाजे गए है। इसके अलावा बीते पांच साल में ही कई अवसर पर इनकी सेवा भाव खुलकर दिखाई दी। कोरोना काल में आमजनों को मास्क, सेनीटाइजर, गरीबों को निशुल्क अनाज वितरण, ठंड में गरीबों को कंबल वितरण, दिव्यांग बच्चों को स्वेटर, वॉलीबॉल खिलाड़ियों को कीट वितरण करने के अलावा कई उल्लेखनीय कार्य चुके है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा की हिंदी सिनेमा तथा देश की सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हाथो सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है। बचपन से हम उनकी फिल्म देखते आए है, हिंदी सिनेमा में उनका एक अलग मुकाम है। वही समाज के लिए दिए अपने योगदान को लेकर कहा की जरूरतमंदों की मदद करने से आत्मीय खुशी मिलती है। वे खुशनसीब है कि उन्हें सेवा का अवसर मिलता हैं। आत्मीय खुशी मिलती है। आज मिले सम्मान के लिए उन्होंने सुरेश गोयल जी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।