https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दो स्कूलों में बच्चों को जूता-मोचा,पेन-कापी बांटा

दल्लीराजहरा । हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा केलाबाड़ी प्राथमिक शाला और शासकीय पुर्व माध्यमिक विद्यालय पुराना बजार में पढऩे वाले सभी 65 बच्चों को स्कूल जूता मोजा बांटा गया द्य स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के लिए एक कॉपी और एक पेन का सहयोग जैन ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ दीपक तथा डॉ. सिन्हा आरोग्य अस्पताल मुख्य रूप से उपस्थित थे द्य डॉ दीपक ने कहा कि समिति की ओर से बच्चों के लिए किया गया प्रयास बहुत सहारनीय है द्य श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अधिकतर बच्चों के पालक बच्चों के लिए जूता मोजा खरीद नहीं पाते सरकारी मदद के रूप में दो जोड़ी स्कूल ड्रेस मिलता है द्य पैरों में जुता की कमी थी जिसे सेवा समिति ने पूरी कर दिया द्य बच्चो को पठन सामग्री दिया जाना बहुत अनुकरणीय पहल है द्य समिति के सचिव भोज राम कहा कि अभी तक हम लोगों ने 5 स्कूल में स्कूल बैग जूता मोजा कॉपी पेन आदि बच्चों को दे चुके हैं द्य आज प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला मिला कर कुल 7 स्कूल में लगभग एक लाख से ऊपर की राशि बच्चों के सहयोग में खर्च हुआ है द्य यह राशि दल्ली राजहरा के सहयोग कर्ताओं के द्वारा हमें मिला है द्य जिसका सदुपयोग बच्चों के स्कूल सामग्री में हम लोगों ने की है द्य सेवा समिति की अध्यक्ष जीवन लाल साहू ने दान दाताओं को धन्यवाद दिया द्य उन्होंने कहा कि जब हम लोग जब स्कूल में पढ़ाई करते थे द्य धन अभाव के कारण जूता मोजा खरीद नहीं पाते थे द्य निजी स्कूल और सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच के अंतराल को पूरा करने के लिए हम लोगों ने बच्चों के सहयोग स्वरूप जूता मोजा दिए हैं द्य
इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठिका इंदु देवांगन, सोनी कुरपाल, के जयवन्ते, संगीता तिर्की, गुंजा देवांगन, पूनम सिंह प्राथमिक शाला की प्रधानपाठक , कोमल राव, ज्योति सिंह, संगीता भंडारी हमर सुघ्घर सेवा समिति की ओर से जीवन लाल साहू, भोज राम साहू, शिव प्रसाद साहू, सुश्री ममता नेताम, बचित्तर सिंह संधू, मिलाप कुर्रे , विकास कुमार गजभिए, रोहित कुमार साहू एवं किशोर कुमार कराडे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button