प्रकोष्ठों के संयुक्त सम्मेलन में पदाधिकारियों ने उत्साह से लिया हिस्सा
कवर्धा । छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार कबीरधाम जिला एवं बेमेतरा जिले के समस्त 17 प्रकोष्ठ का सयुक्त सम्मेलन का आयोजन भाजपा कार्यालय कवर्धा में किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री अशोक साहू उपस्थित रहें। इस सयुक्त सम्मेलन के प्रभारी के रूप में छत्तीसगढ़ भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट उपस्थित रहे। सम्मेलन में बेमेतरा एवं कवर्धा भाजपा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । इस कार्याक्रम के प्रभारी के रूप में रामकुमार भट्ट ने सम्मेलन को संबोधित कर कहां कि भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों/सदस्य को 10-10 स्थानों पर भाजपा के पक्ष में दिवाल लेखन कार्य किया जाना है। साथ ही 10 स्थानों में पार्टी का झंडा लगाना है। 10 दिन तक क्रमश: 10 लाभार्थियों से संपर्क स्थापित कर 100 लाभार्थियों का संपर्क को पोर्टल में अपलोड कर 9090902024 में मिसकॉल करना है। एवं मोदी जी के केन्द्र सरकार के घोषणा पत्र हेतु मोदी एप में अपना सुझाव प्रेषित करें। सम्मेलन प्रभारी रामकुमार भट्ट ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारें में जानकारी देते हुए कहां कि मोदी जी के नेतृत्व में 500 साल से अपेक्षित श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कर श्री राम जी की दिव्य मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई जो कि देश के लिए अविस्मर्णिय है। साथ ही काश्मीर में धारा 370 को समाप्त करना अकाल्पनिक व ऐतिहासिक निर्णय है। केन्द्र सरकार द्वारा देश में नारी शक्ति वंदन योजना लागू कर महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार प्रदान कर नारी शक्ति का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहां कि मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उज्जवला योजना, जनधन योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं जैसे अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिसका भरपूर लाभ देशवासियों को मिल रहा है। भट्ट ने आगे कहां कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी श्री संतोष पाण्डेय और दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी श्री विजय बघेल के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें पुन: प्रत्याशी बनाया है। हम सब को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ उन्हें विजय दिलाने हेतु संकल्पित होकर प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करना है। सम्मेलन में प्रमुख रूप से उपस्थित पूर्व विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ने कहां कि छ.ग. में डॉ. रमन सिंह जी कि सरकार के द्वारा गरीबों को एक रूपया किलो चावल देने की योजना शुरू की गई है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज में ऋण देने की योजना शुरू की गई और आज मोदी जी की गारंटी के तहत 21 क्ंिवटल प्रति एकड़ 3100 रूपया प्रति क्विंटल की दर से किसानों को पूरी राशि का भुगतान किया जा चुका है। प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रूपयें प्रथम किस्त के रूप में दी जा चुकी है और आगे भाजपा के द्वारा मोदी जी की हर एक गारंटी पूरी की जावेगी। आयोजित सयुक्त सम्मेलन में कबीरधाम जिला एवं बेमेतरा जिला भाजपा के समस्त प्रकोष्ठ के सभी जिला संयोजक सह संयोजक एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहें।