https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हर घर तिरंगा: रायगढ़ संभाग के समस्त डाकघरों में झंडे उपलब्ध

रायगढ़ । ‘हर घर तिरंगाÓ भारत की आजादी के 76 वे वर्ष के उपलक्ष्य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। भारतीय डाक विभाग देश भर में अपनी पहुंच और जनशक्ति का उपयोग करते हुए हर घर तिरंगा अभियान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने देश भर के डाकघरों से झंडा का बिक्री किया जा रहा है। भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट 222.द्गश्चशह्यह्लशद्घद्घद्बष्द्ग.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से भी झंडा ऑनलाइन खरीद सकते हैं। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के रायगढ़ संभाग के समस्त डाकघरों में मात्र 25 रूपए के दर पर झंडे उपलब्ध हैं। मुख्य डाकघरों में सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है तथा आने वाले ग्राहकों को सेल्फी लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को हैशटैग के साथ इंडिया पोस्ट के सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सेल्फी साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डाक विभाग रायगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रधान डाकघर रायगढ़ स्टेशन चौक से नटवर स्कूल होते हुए गाँधी चौक तक तिरंगा झंडा हाथों में लेकर विशाल रैली निकाली गयी। उक्त रैली में श्री पंकज पटेल, श्री सी.एल.पटेल, मो.नियाजुद्दीन, श्री रमेश देवांगन, श्री प्रवीन बंसल, श्रीमती प्रभा देवांगन, सुश्री आई कुजूर एवं समस्त डाक कर्मचारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button