https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बैठक में परशुराम जयंती पर की गई चर्चा

खरसिया । अंचल के विप्रवरों की एक आवश्यक बैठक 9 अप्रैल रविवार को श्री हनुमान मंदिर परिसर, हनुमान चौक पुरानी बस्ती में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि आगामी 22 अप्रैल 2023 को विप्रों के अराध्य देव भगवान परशुराम जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जायेगी। इस दौरान भव्य शोभायात्रा भी निकाली जायेगी। बैठक के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने समाज के युवाओं को अलग अलग जिम्मेदारी भी दी गई जो वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में उसे पूरा करेंगपूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खरसिया अंचल के विप्रवरों की उक्त बैठक वरिष्ठ विप्रजनों पण्डित नारायण प्रसाद पाण्डेय, पण्डित गंगा प्रसाद तिवारी, पण्डित लक्ष्मी प्रसाद शर्मा, पण्डित सतीश कुमार पाण्डेय, पण्डित जी एल दुबे की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित की गई। इसमें भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इसके तहत सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस दौरान एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो श्री हनुमान मंदिर परिसर से दोपहर बाद 4 बजे प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए भगवान परशुराम चौक पहुंचेगी जहां विप्रजन अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना करेंगे। वहीं पर प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया है शोभायात्रा में सपरिवार शामिल होने के लिए अंचल के विप्रजनों के अलावा सर्व समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा। इसी प्रकार आयोजन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा कर उपस्थित युवाओं को जिम्मेदारी दी गई।
उक्त बैठक में पण्डित रिपुसूदन पाण्डेय, पण्डित ब्रजेश शर्मा, पण्डित डालिस पाण्डेय, पण्डित दिनेश तिवारी, पण्डित लखन लाल शुक्ला, पण्डित प्रवीण चतुर्वेदी, पण्डित सिद्धान्त शर्मा (विक्की), पण्डित नवीन दुबे (निशु), पण्डित मोहन पाण्डेय, पण्डित भुनेश्वर पाण्डेय, पण्डित अजय मिश्रा, पण्डित प्रदीप पाण्डेय, पण्डित ईश्वर शरण पाण्डेय, पण्डित दुर्गेश नन्दन पाण्डेय, पण्डित संदीप शर्मा, पण्डित कांता शर्मा, पण्डित पंकज पाण्डेय, पण्डित चंदन कृष्ण पाण्डेय, पण्डित वंश पाण्डेय, पण्डित पवन द्विवेदी, पण्डित विकास तिवारी, पण्डित नरेंद्र तिवारी, पण्डित नागेश्वर शुक्ला, पण्डित बृजभूषण पाण्डेय, पण्डित पुष्पेंद्र तिवारी आदि विप्रवर उपस्थित थे। जो विप्रवर किसी कारणवश आज की बैठक में शामिल नहीं हो सके उन्होंने भी दूरभाष के माध्यम से अपनी सहमति दी है।

Related Articles

Back to top button