https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धर्मनगरी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

डोंगरगढ़। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर विप्र भवन केदार बाड़ी में ब्राह्मण सामाजिक बंधु बांधव के द्वारा भगवान् परशुराम जी की विधिवत पूजा अर्चना, सुंदरकांड पाठ कर भव्य शोभायात्रा मोटरसाइकिल रैली निकाली जो विप्र भवन से प्रारम्भ हो नगर के प्रमुख मार्ग खैरागढ़ मार्ग, हाईस्कूल चौक, गोलबाजार, बुधवारी पारा रोड, रेलवे स्टेशन चौक, खंडूपारा, जयस्तम्भ चौक, भगतसिंग चौक, थाना चौक होते हुए विप्र भवन पहुँच समाप्त हुई। इस दौरान भगवान् परशुराम के जयकारों से नगर का माहौल भक्तिमय व आनंदित हो गया व भक्तजन भगवान् परशुराम के दर्शन कर मंगलमय जीवन की कामना करते आशीर्वाद मांगा। शोभायात्रा में परशुराम सेना के भक्तो ने नगर के चौक चौराहों में जयकारा लगाते हुए नगरवासियों को अक्षय तृतीया व जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी गई।  शोभायात्रा के स्वागत के लिए खंडूपारा में मन्दिर ट्रस्ट समिति, जयस्तम्भ चौक में व्यापारी वर्ग समिति एवं गोलबाजार में हनुमान भक्त समिति के सदस्यों के द्वारा शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत करते हुए रैली में शामिल विप्रवरों के लिए जलपान की व्यवस्था रखी गई थी। विप्र भवन में भगवान परशुराम जी आरती के पश्चात् समाज के कार्यकारणी सदस्यों द्वारा आशीर्वादक बुजुर्ग  महिलाओं एवं पुरुषों को श्रीफल व शाल भेंट कर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समाज के गौरव मेघावी छात्र छात्राओं सहित अपनी उपलब्धियों से समाज को गौरवांतित करने वाले प्रबुध्धो को विप्र गौरव प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विप्र भवन में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिए  प्रतियोगीयो को भी विप्रगौरव प्रशस्ति पत्र व ईनाम भेंट कर उत्साह वर्धन किया गया। समाज के अध्यक्ष पंडित अनिल पांडेय, द्वारिका प्रसाद शर्मा, अशोक ओझा, दुर्गेश शुक्ला, राकेश तिवारी, पं. युवराज शर्मा, पं. उमेश तिवारी,राजेंद्र गर्ग, सी.एम. ओझा, अमिताभ पाण्डेय, पं. रामखिलावन दुबे, पं. सतेन्द्र उपाध्यय, महेंद्र शर्मा, आनंद पांडेय, शशांक उपाध्यय, लक्ष्मी नारायण पांडेय, अजय शर्मा, पुरुषोत्तम दुबे, पुरन शर्मा, प्रमोद शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, आयुष तिवारी, आकाश शर्मा, शशिकांत दुबे, ओम तिवारी, शौर्य मिश्रा, अंश तिवारी, तीर्थराज शर्मा, डाक्टर महेश तिवारी, अधिवक्ता पूनम तिवारी सहित विप्र नारी शक्ति स्मिता बाजपेयी, सौम्या भारद्वाज, छबिल पांडे, नूतन मिश्रा, आरती मिश्रा, सीमा मिश्रा, गायत्री बाजपेयी,माधुरी पांडा, श्रियारानी मिश्रा, प्रतिभा बाजपेयी सहित ब्राम्हण समाज के विप्र बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button