https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बिजली स्कूल में बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई

फिंगेश्वर । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस देश के प्रत्येक बच्चे को कृमि मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार की एक पहल है।राज्य शासन के निर्देशानुसार 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया।इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर नवमी से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि एल्बेंडाजोल एक सुरक्षित दवा है।इस दवा से पेट मे कीड़ो या कृमियों को समाप्त करने के लिए दी जाती है।एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने से बच्चे खून की कमी (एनीमिया) के शिकार से बच सकते है।यह टेबलेट बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए 01 से 19 वर्ष तक बच्चों को खिलाना जरूरी है।हमें पीने के पानी को हमेशा ढँक कर रखना चाहिए। शौचालय का उपयोग करने से पहले और बाद में नियमित रूप से साबुन और गर्म पानी से हाथ धोने से आंतों के कीड़े से बचा जा सकता है। आज जो छात्र छात्राएं गोली नहीं खा पाए है उन्हें मॉक अप दिवस के दिन गोली खिलाई जावेगी। इस अवसर पर प्राचार्य पूरन लाल साहू,व्याख्याता दिनेश कुमार साहू,विनय कुमार साहू,नरेन्द्र कुमार वर्मा,गीतांजली नेताम,संतोषी गिलहरे,सत्या मिश्रा,व्यायाम शिक्षक नकुल राम साहू,रुद्रप्रताप साहू,दुष्यंत साहू,भृत्य आकाश सूर्यवंशी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button