https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एएसपी हरीश राठौर ने खिलाडिय़ों को किया किट वितरण

कवर्धा । कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन में कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने कबीरधाम पुलिस द्वारा चयनित कबड्डी खिलाड़ी को न्यू जर्सी वितरण किया। चयनित खिलाड़ी आज धमतरी में आयोजित राज्य स्तरीय कब्बड़ी प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। सभी चयनित खिलाडिय़ों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि आप लोग अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जिले के साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहे। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, शेर सिंह बंदे सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button