https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सिविल हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ

पत्थलगांव । सिविल हॉस्पिटल को डायलसिस मशीन की सुविधा अब उपलब्ध हो चुकी है,यहा के विधायक रामपुकार सिंह ने आज सिविल हॉस्पिटल के डायलसिस सेंटर का शुभारंभ किया,इस मौके पर विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता को खून की कमी पूरी करने के लिए दूर दराज के चक्कर नही काटने पडेंगे। डायलसिस मशीन की सुविधा सिविल हॉस्पिटल मे उपलब्ध हो जाने से आम नागरिको को ब्लड की जरूरत के दौरान काफी सुविधा उपलब्ध होगी। दरअसल लंबे अर्से से क्षेत्र के लोग सिविल हॉस्पिटल मे डायलसिस मशीन की सुविधा मांग रहे थे,यह मांग आज पूरी हो गयी,इससे पहले खुन की कमी से जुझते लोगो को आस-पास के बडे शहरो मे ब्लड का डायलसिस कराने के लिए जाना पडता था,जिसमे उन्हे भारी भरकम रूपये भी खर्च करने पडते थे। शासन की ओर से मिली सुविधा का क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजो को बेहद लाभ होगा। विधायक रामपुकार सिंह ने सिविल हॉस्पिटल मे रिबन काटकर डायलसिस सेंटर का शुभारंभ किया,इस मौके पर गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी,एस.डी.एम आकांक्षा त्रिपाठी,बी.एम.ओ डॉ जेम्स मिंज,डॉ विकाश अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,अनिता मिंज,पवन वैष्णव,आर.के.बर्मन,बी.डब्लू शर्मा,शेखर गुप्ता, सेलेशियन मिंज,बी.पी.एम धमेन्द्र धुव्र के अलावा अन्य कर्मचारी मौजुद रहे।विशेषज्ञो की हुयी नियुक्ति-सिविल हॉस्पिटल मे डायलसिस मशीन की शुरूवात के साथ ही वहा भर्ती मेरी बेक नामक महिला को प्रथम डायलसिस कर उन्हे उपचार दिया गया। साथ ही मशीन से संबंधित विशेषज्ञ सविता पातर,हृदय पाल,सेंबल कुडू कोऑर्डिनेटर को नियुक्त किया गया है। उन्होने इस विषय मे जानकारी देते हुये बताया कि बेहद खास डायलसिस मशीन मे एक दिन के भितर छ: लोगो को रक्त की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है। उन्होने बताया कि नयी टैक्नॉलाजी के तहत सिविल हॉस्पिटल मे डायलसिस संबंधित मरीजो को अब यहा वहा भटकने की जरूरत नही पडेगी।।

Related Articles

Back to top button