https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य तुकाराम ने बाढ़ से प्राभावित गांव का किया दौरा

कवर्धा। बीती रात समूचे जिले में हुई मूसलाधार तेज बारिश के चलते जिले के कई नदी नालों का जल स्तर अचानक बढ़ गया है और बाढ़ के हालात निर्मित हो चुके है। बताया जाता है कि जिले की सकरी नदी, हाफ नदी, सेत गंगा, फोक नदी सहित अन्य जल स्त्रोत इस समय उफान पर है और कई ग्रामों में बाढ़ के हालाल निर्मित हो गए है। विधानसभा पंडरिया अंतर्गत ग्राम खैरझिटी पुराना भी स्थानीय हाफ नदी का जल स्तर बढऩे से बाढ़ की चपेट में आ गया है और नदी का पानी आबादी क्षेत्र में लोगों के घरों तक में घुस गया है जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। बताया जाता है कि इस बात की जानकारी क्षेत्र के संवेदनशील और जनसहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी को मिलते ही वे शनिवार की सुबह से ही सीधे बाढ़ प्रभावित ग्राम खैरझिटी पुराना पहुंच गए और विपरीत परिस्थितियों में भी कीचड़ भरे मार्गो से होते हुए पूरे गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी परेशानियों, समस्याओं व आर्थिक नुकसान की पूरी जानकारी ली। बाद में जिला पंचायत सदस्य चन्द्रवंशी ने मौके से ही जिला कलेक्टर से मोबाईल पर संपर्क किया तथा उन्हें ग्राम खैरझिटी पुराना में बाढ़ के हालातों की जानकारी देते हुए प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं, परेशानियों व आर्थिक नुकसान से उन्हें आवगत कराते हुए प्रभावितों को सुरक्षित स्थानो में सिफ्ट कराने, उनके भोजन, पानी की व्यवस्था कराए जाने के साथ ही मौका मुआयना कर प्रभावित परिवार सहस यादव,गोविंदा यादव,प्रीतम यादव,पवन ढीमर को आर्थिक क्षतिपूर्ति मुहैया कराए जाने की मांग की। इस विपरीत समय में अपने बीच अपने संवेदनशील जनप्रतिनिधि को देख ग्रामीणों में काफी संतोष दिखा और उन्होने जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी की संवेदनशीलता की जमकर प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button