https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पं.आकाश तिवारी के निधन पर विप्रजनों ने श्रद्धांजलि दी

खरसिया । ब्राह्मण हिन्द महागठबंधन और भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति खरसिया से जुड़े विप्रजनों ने अपने साथी ग्राम तेलीकोट निवासी पंडित आकाश तिवारी के अल्पायु में आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से मृतात्मा को मोक्ष और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की विनती की है।ज्ञात हो कि वन विभाग खरसिया में वनरक्षक के पद पर कार्यरत पंडित आकाश तिवारी (गौटिया परिवार, अड़भार) का 20 अगस्त को सिविल अस्पताल खरसिया में आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन पर ब्राह्मण हिन्द महागठबंधन के प्रदेश महासचिव पंडित रिपुसूदन पाण्डेय ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमने अपना एक सहयोगी साथी, छोटा भाई खो दिया है। वे अपने पिताजी के निधन के बाद से अपने चाचाओं और बड़े भाई के मार्गदर्शन में पूरे परिवार को एकजुट करके रखे हुए थे। इतनी अल्पायु में इनका अचानक सबको छोड़कर जाना बहुत कष्टदायक है। भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति से जुड़े पंडित प्रवीण चतुर्वेदी और पंडित डालिस पाण्डेय ने कहा कि आकाश तिवारी हमारे सहपाठी थे और शुरू से ही वे अत्यंत व्यवहार कुशल, मिलनसार, मृदुभाषी और सहयोगी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। किसी से भी वे हमेशा हंसकर ही मिलते थे और सबको बराबर सम्मान देते थे। उनके निधन से हमने अपना एक सच्चा साथी खो दिया है।इसी तरह विप्र समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक पंडित रूपेंद्र शर्मा, पंडित डॉक्टर जी एन तिवारी, पंडित नारायण प्रसाद पाण्डेय, पंडित एल पी शर्मा, पंडित गंगा प्रसाद तिवारी, पंडित नारायण प्रसाद चौबे, पंडित जी एल दुबे, पंडित नेत्रानन्द दुबे, पंडित किरण कुमार दुबे, पंडित प्रेमशंकर तिवारी, पंडित भुनेश्वर पाण्डेय, पंडित दिनेश तिवारी, पंडित गिरजा शंकर शुक्ला, पंडित आनंद शंकर द्विवेदी, पंडित भरत पाण्डेय, पंडित बृजेश शर्मा, पंडित प्रमोद तिवारी, भागवताचार्य पंडित दीपककृष्ण महराज, पंडित प्रदीप पाण्डेय, पंडित राजेश शर्मा, पंडित दीपक पाण्डेय, पंडित गोविंद पाण्डेय, पंडित चण्डी चरण पाण्डेय, पंडित पंकज द्विवेदी, पंडित ईश्वर शरण पाण्डेय, पंडित विनय पाण्डेय, पंडित सुरेश पाण्डेय, पंडित पवन द्विवेदी, पंडित नवीन दुबे, पंडित कान्हा शास्त्री, पंडित विनोद शर्मा, पंडित दुर्गेश नन्दन पाण्डेय, पंडित दिलीप पाण्डेय, पंडित टंकेश्वर मिश्रा, पंडित प्रशान्त पाण्डेय, पंडित तरुण पाण्डेय, पंडित आदर्श तिवारी, पंडित अनिल तिवारी आदि ने उनके निधन पर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Related Articles

Back to top button