छत्तीसगढ़

स्कूलों के मरम्मत में भ्रष्टाचार पर बात करे विमल सलाम, सुरक्षा किसे देना है या हटाना तय करेगा प्रशासन -सुन्दर कश्यप

दंतेवाड़ा । भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष गीदम व पूर्व सरपंच बड़े कारली सुन्दर कश्यप ने कहा की गीदम मण्डल अध्यक्ष व जनपद सदस्य राजेश कश्यप तथा जनप्रतिनिधियों की निजी सुरक्षा पर सवाल उठा कर विमल सलाम ओछी राजनीती कर रहे है । राजेश कश्यप जनप्रतिनिधि के तौर पर लगातार क्षेत्र में अवलोकन निरीक्षण करते रहते है ।इसी दौरान स्कूल मरम्मत कार्य का विषय शिक्षा समिति की बैठक जनपद पंचायत गीदम में कुछ सदस्यों ने मुद्दा उठाया था जिसके तहत राजेश कश्यप ने निरीक्षण किया 7 निरीक्षण में देखा गया कि मरम्मत कार्य में सिर्फ रंगाई पुताई के अलावा कुछ भी कार्य नहीं हुआ है। जबकि एक एक कार्य के लिये लाखों रुपए की राशि प्रदान की गयी है,स्कूल भवन अंदर से जर्जर हालत में ही है, बाहर से पोताई किया गया जिसकी जांच की मांग राजेश कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया था। जब स्कूल निरिक्षण के लिये समलूर क्षेत्र के सियानार भाजपा नेता पहुंचे तो एक स्कूल में पॉलीथिन लगा देखकर चौक गए। इस बारे में शिक्षकों से पूछा गया तो बताया गया कि छत के ढहने से बचाने के लिए त्रिपाल लगाया गया है। कमरे के भीतर देखने पर वहां का नजारा ही कुछ और था कक्षा में स्मार्ट बोर्ड लगा हुआ पर उससे सटी छत ढह कर नीचे गिरी हुई थी ।ताज्जुब तो तब हुआ जब पता चला कि इस स्कूल के मरम्मत और पोताई के लिए ४.५० लाख रुपये हालिया ही दिए गए हैं। राजेश कश्यप ने इस मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद करोड़ों के घोटाले सामने आने की बात कही थी 7 इसमें अनर्गल व माहौल खराब करने वाला विषय क्या है,किसी भी व्यक्ति या पार्टी विशेष का नाम नहीं लिया गया फिर भी व्यक्ति विशेष को पेट में दर्द हो रहा जिससे ये प्रतीत होता है की वे भी भ्रष्टाचार में कही न कही सहभागी है । सुन्दर कश्यप ने कहा की सलाम खुद साबित कर रहे हैं की कार्य में लीपापोती वे स्वयं करवा रहे हैं। अभी तो एक ही विषय पर जांच की मांग की है अन्य कार्य भी संज्ञान में है व रही बात राजेश कश्यप के सुरक्षा विषय की तो विमल सलाम कैसे बोल सकते है मामूली विषय पर राजेश कश्यप को सुरक्षा मिली है राजेश कश्यप के आवास पर नक्सली कितने बार आये कैसे वे अपनी जान बचा पाये विमल सलाम जानते है क्या ? राजेश कश्यप व परिवार के कितने रिश्तेदारों को नक्सली मौत के घाट उतार दिए विमल सलाम जानते है क्या? सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन तय करता है किसको देना है, नहीं देना है।स्टेटस की बात करते है तो बता दूं वर्तमान में राजेश कश्यप जनपद पंचायत सदस्य गीदम, सदस्य उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति दन्तेवाड़ा, सदस्य शिक्षा समिति जनपद पंचायत गीदम, प्रदेश उपाध्यक्ष , जनपद पंचायत सदस्य संघ छत्तीसगढ़ , भाजपा मण्डल अध्यक्ष गीदम ,यह वर्तमान में राजेश कश्यप का स्टेटस है। किसी भी व्यक्ति को व्यक्तिगत आक्षेप लगाने से बच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button