भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्या राजनीतिक द्वेष का हिस्सा: कौशिक
दंतेवाड़ा । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा की पूर्व सरपंच एवं भाजपा मंडल कार्यसमिति सदस्य रामधऱ अलामी की हत्या अत्यंत ही दु:खद है ।उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में बस्तर में लगातार भाजपा नेताओं को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है और गृहमंत्री का अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिर किस आधार भाजपा नेता व कार्यकर्ता निशाने पर हैं व किसके इशारे सब हो रहा है? धर्मांतरण का विरोध करने वाले आदिवासी नेताओं पर भी हमला हो रहा है, जिस मामले पर पर्दा डालने की पूरी कोशिश की जा रही है।बस्तर में नक्सलवादी व अपराधी खून की होली खेल रह़ें हैं। लगातार भाजपा नेताओं को टारगेट किये जाने पर पूर्व विधानसभाध्यक्ष कौशिक ने कहा की इन हत्याओं के राजनीतिक मायने निकाले जा सकते हैं। राजनीतिक द्वेश के कारण ही हत्याएं हो रही है।इसकी जांच होनी चाहिए और इस तरह की घटनाएं रोकी जानी चाहिए। उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे कांग्रेस की सत्ता आयी है तब से नक्सली हिंसा एवं संगठित अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है जो किसी से छिपा नहीं है। इसके बावजूद गृहमंत्री ताम्राध्वज साहू मौनी बाबा के रूप में कुम्भकरणीय निंद्रा में सोये हुए हैं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री जी को सभी मामलों की समीक्षा कर जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ ही प्रदेश के डीजीपी को ऐसे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं जो कथित लोगों के निशाने पर उनके सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा करनी चाहिये।