https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से शहर की धरा होगी पावन

पत्थलगांव । यहां के अग्रसेन भवन में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा अधिक श्रावण मास के उपलक्ष्य पर आठ दिनो तक चलने वाली भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है। कथा वाचक के रूप मे वृंदावन से पं.बैंकटेश शरण यहा पहुंचे हुये है। दिन बुधवार की देर शाम उनके आगमन पर अग्रवाल सभा एवं महिला मंडल की सदस्याओ द्वारा फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। दिन गुरूवार की दोपहर पश्चात भागवत कथा की शुरूवात को लेकर प्रथम आयोजन स्वरूप महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी,जो अंबिकापुर रोड दुर्गा मंदिर से सत्यनारायण मंदिर तक गयी थी। भागवत ज्ञान यज्ञ के संबंध मे अधिक जानकारी देते हुये प्रमुख यजमान अतुल अग्रवाल एवं श्रीमति पूजा अग्रवाल ने बताया कि दिन गुरूवार से कलश यात्रा की शुरूवात के साथ 28 जुलायी दिन शुक्रवार से प्रतिदिन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट तक भागवत कथा का वाचन किया जायेगा,जिसमे प्रथम दिन महात्मा की कथा के साथ गौकरण महाराज की कथा का वाचन होगा। उन्होने बताया कि भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन 28 जुलाई से 4 अगस्त तक कराया जायेगा,जिसमे दिन शनिवार को परीक्षित जन्म,श्राप एवं सुखनंदन का आगमन होगा। उन्होने आगे बताते हुये कहा कि दिन रविवार को कपिल चरित्र,शिवाजी प्रसंग,ध्रुव चरित्र,जड भरत चरित्र का वर्णन होगा। इसी तरह 31 जुलाई दिन सोमवार को समुद्र मंथन,वामन अवतार,रामकथा,कृष्ण जन्मोउत्सव कराया जायेगा। दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओ के साथ उनकी माखन चोरी एवं गोवर्धन पूजा का वर्णन होगा। साथ ही 2 अगस्त दिन बुधवार को उद्धव गोपी संवाद,कंस वध,रूखमणी विवाह एवं रास महारास का आयोजन होगा। 3 अगस्त दिन गुरूवार को अनिरूद्ध प्रसंग,सुदामा चरित्र,परीक्षित मोक्ष के साथ भगवान का बैंकुठ गमन एवं चढोत्री करायी जायेगी। अग्रवाल दंपत्ति ने बताया कि 4 अगस्त को भागवत ज्ञान यज्ञ का समापन होगा,इसदिन गीता पाठ,हवन,ब्यास जी की विदायी एवं शहर के नागरिको के लिए भंडारा लगाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button