विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार व सीएमओ को भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
गीदम । आज भाजपा गीदम मण्डल द्वारा नगर की विभिन्न समस्याओ को लेकर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी बी पी ध्रुव एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा गीदम मण्डल ने वार्ड क्रमांक 12 में स्थित मटन मार्किट के व्यवस्थापन,सभी वार्डो में नालियों की सफाई सुनिश्चित करने,सड़क की सफाई करने,राजीव गाँधी आश्रित पट्टा पर विलम्ब,पार्क में स्ट्रीट लाइट नहीं होना,जिम में अव्यवस्था,स्ट्रीट लाइट का बंद रहना,पेयजल की नियमित समस्या,पेंशनरो को नियमित समय पर राशि न मिलने,वार्ड क्रमांक 14 व 15 में शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा एवं प्रधानमंत्री आवास की राशि विलम्ब से मिलने जैसी नगर की प्रमुख समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष गीदम राजेश कश्यप ने कहा की इन सभी गीदम नगर की प्रमुख समस्याओ को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी गीदम मण्डल द्वारा मुख्य नगरपंचायत अधिकारी बी पि ध्रुव एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है एवं उपरोक्त समस्या का समाधान एक सप्ताह के अंदर नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल गीदम आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी। श्री कश्यप ने कहा की वार्ड क्रमांक 12 स्थित मटन मार्किट के वजह से वार्डवासी परेशान है इसके गन्दगी व बदबू का दुष्प्रभाव वार्डवासियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है एवं पशु पक्षी वध से शिशु एवं छोटे बच्चो में नकारात्मकता के भाव उत्पन्न हो रहे है जिसको लेकर पूर्व में भी बहुत बार नगर पंचायत व सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करवाया गया इस सम्बन्ध में पत्रचार के माध्यम से जिला कलेक्टर को भी अवगत करवाया गया साथ ही मटन मार्केट व्यवस्थापन हेतु नगर पंचायत परिषद् की बैठक में भी इसे सर्वसहमति से प्रस्ताव को पास किया गया पर मटन मार्किट व्यवस्थापन में विलम्ब होने से नगर पंचायत गीदम के गैरजिम्मेदाराना रवैय्ये के कारण वार्डवासियों तथा विभिन्न समस्याओ के कारण गीदम नगरवासियो में आक्रोश है। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष गीदम राजेश कश्यप,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गीदम नविन विश्वकर्मा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष गीदम अनिल जॉर्ज,श्याम सिंह,दीपक बाजपेयी,ओम सोनी,मण्डल महामंत्री उरदो ठाकुर,पार्षद श्रीकांत राव,अवधेश गुप्ता,खिलावन सागर,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अजय अवस्थी एवं अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।