https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गांधी जयंती पर इंटक ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन

किरंदुल । एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में कार्यरत श्रमिक संघ मेटल माइन वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल के तत्वावधान में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर 8 बजे नगर के गांधी नगर से भव्य सद्भावना पदयात्रा का आयोजन किया गया । पदयात्रा गांधी नगर से प्रारंभ हो कर न्यूटाइप थ्री कालोनी ,पुराना डबल स्टोरी कालोनी से अम्बेडकर चौक ,एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन से बसस्टैंड चौक होकर इंटक सदन में समाप्त हुई । पदयात्रा में प्रकाश विद्यालय ,परियोजना विद्यालय ,डी ए वी स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ इंटक यूनियन के सदस्यों एवं नगरवासियों तथा ठेका श्रमिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इंटक सदन में ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रपिता महात्मागांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर मलार्य्यापन किया गया ।एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । संध्याकाल को परियोजना विद्यालय के प्रांगण में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि मीर अली मीर जी ,कवि अमित दुबे ,कवि कृष्णा भारती सेन ,कवि श्रीमती अन्नपूर्णा पवार ने अपनी देशभक्ति की कविताओं से सैकड़ों दर्शकों को बांधे रखा । इस दौरान इंटक की ओर से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकताओं को भी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Back to top button