https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रेल्वे पार्किंग ठेकेदार पवन ओझा के गुर्गों की खुलेआम गुंडागर्दी: मोनू केशरी

खरसिया । जनता कांग्रेस के युवा नेता मोनू केशरी ने बताया की रेल्वे स्टेशन मे रेल्वे द्वारा पार्किंग का काम रायगढ़ के पवन ओझा को मिला है रेलवे के नियमों के अनुसार किसी भी यात्री को स्टेशन छोडऩे आने पर कोई पैसा नहीं लेने का नियम है लेकिन खरसिया रेलवे स्टेशन मे पार्किंग का काम शुरू होते ही ठेकेदार पवन ओझा अपने गुर्गो के साथ मिल कर दादागिरी करते हुऐ नियमों के विपरीत जाकर बसनाझर गांव के निवासी मनोज कुमार अपने परिवार के सदस्य को खरसिया रेल्वे स्टेशन छोडऩे आया था और अपनी बाईक से प्लेटफार्म के बाहर पैदल पुल के पास छोड़ कर अपनी गाडी मोड़ कर वापस जाने लगा उतने मे पीछे से ठेकेदार पवन ओझा के गुर्गे दौड़ कर उसकी बाईक को रोकते हुऐ पहले तो पैसे देने की मांग करते है उसके बाद मनोज के द्वारा विरोध करते हुए कहा जाता की मे स्टेशन के बाहर अपने परिवार को छोड़ कर जा रहा हूँ तो किस बात के पैसे दूंगा छोडऩे का पैसा रेल्वे मे नहीं लगता है बोल कर पैसे देने से साफ साफ मना कर विरोध करने लगता है लेकिन पॉर्किंग ठेकेदार पवन ओझा के गुर्गो द्वारा मनोज की बाईक की चाबी छीनते हुऐ बोलने लगे पैसे तो देना पड़ेगा उसके बाद तेरी गाडी की चाबी वापस देंगे तुझे जहाँ भी शिकायत करना है कर देना जिसको बुलाना है बुला ले बिना पैसे दिये तू यहाँ से नहीं जा सकता मज़बूरी वस बेचारा गांव का रहने वाला मनोज बीस रुपय दिया मनोज के द्वारा रसीद माँगने पर कोई रसीद ठेकेदार पवन ओझा के द्वारा नहीं दी गई उक्त घटना से दुखी होकर पीडि़त ने शाम को खरसिया आ कर खरसिया रेल्वे स्टेशन मे उसके साथ हुऐ इस तरह से अवैध रूप से वसूली की घटना की जानकारी खरसिया के युवा आंदोलनकारी नेता मोनु केसरी को बताई ताकि जो घटना उसके साथ घटी वो किसी और के साथ ना हो सके जिस पर युवा नेता केसरी के द्वारा ठेकेदार पवन ओझा के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सही जानकारी जानना चाहा लेकिन ठेकेदार ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा खरसिया रेल्वे स्टेशन मे पार्किंग ठेकेदार पवन ओझा और उनके गुर्गो की इस तरह खुलेआम गुंडागर्दी नहीं होने दिया जायेगा खरसिया रेल्वे मे पांर्किंग के नाम से जनता से अवैध रूप से वसूली और गुंडागर्दी की शिकायत मोनु केसरी ने बिलासपुर डीआरएम और जीएम से फोन के माध्यम से की है बिलासपुर रेल्वे अधिकारियों के द्वारा मोनु केसरी को आश्वासन दिया की आप लिखित रूप से खरसिया पार्किंग ठेकेदार पवन ओझा की शिकायत कर आवेदन देने को कहा है ताकि पुरे मामले की जांच कर रेल् विभाग द्वारा पार्किंग ठेकेदार के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुऐ खरसिया रेल्वे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार पवन ओझा के लायसेंस को निरस्त करने की आगे की कार्यवाही रेल्वे द्वारा की जा सके।

Related Articles

Back to top button