https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में फिर हादसा मजदूर की हुई मौत

बलौदाबाजार । बलौदाबाजार के अल्ट्राटेक सीमेंट में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. एक बार फिर यहां एक दुर्घटना घटी जिसमें मजदूर घायल हुआ. उसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस प्लांट में यह हादसा हुआ वह निर्माणाधीन प्लांट है. बलौदाबाजार के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां लगातार प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही की वजह से एक बार फिर एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया. सोमवार को भी एक बार फिर यहां के सीमेंट प्लांट में हादसा हुआ. जिसमें मजदूर घायल हो गया. उसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस प्लांट में यह हादसा हुआ है. वह निर्माणाधीन प्लांट है.
मजदूर के ऊपर गिरा लोहा: अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में कार्य के दौरान मजदूर के ऊपर सौ फीट से लोहा गिरा. इस दौरान उसको गंभीर चोटें आई है. हादसे के बाद मजदूर को निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. फिर मजदूर को रायपुर रेफर कर दिया गया इस मामले में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के अधिकारियों से संपर्क किया गया. तो प्रबंधन इन सभी आरोपों को नकार रहा है और घटना से इंकार कर रहा है.
बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने की हादसे की पुष्टि: इस मामले में जब ईटीवी भारत ने बलौदाबाजार के पुलिस प्रशासन से बात की तो पुलिस अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मजदूर कार्य के दौरान हादसे का शिकार हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन ने मौत की पुष्टि कर दी है.
एसएसपी दीपक झा ने कहा कि मजदूर का नाम कार्तिक ओरंग है. वह 50 साल का है और पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. मजदूर के ऊपर कार्य के दौरान लोहा गिर गया. जिसकी वजह से वह घायल हो गया. उसे बलौदाबाजार में इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
अल्ट्राटेक प्लांट में
कब कब हुए हादसे
पहला हादसा सात जुलाई को हुआ. इस दिन कुकरडीह में प्लांट के नवनिर्माणाधीन सीमेंट प्लांट में एक्सीडेंट हुआ. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. जिसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है.
दूसरा हादसा 18 जुलाई को अल्ट्राटेक सीमेंट के हिरमी प्लांट में हुआ. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि दो मजदूर घायल हो गए थे।

Related Articles

Back to top button