पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा देश:फ ग्गन
पत्थलगांव । केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल पूरे होने पर सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के कार्य पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश मे महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे यहा के मंडी प्रांगण मे दिन सोमवार को लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा का आयोजन हुआ था,उक्त कार्यक्रम मे केंन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे थे। उनके साथ पूर्व राज्यसभा सदस्य राजा रणविजय सिंह जूदेव,भाजपा संगठन मंत्री राम प्रताप,पूर्व मंत्री कृष्णा राय,जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत,पूर्व विधायक शिव शंकर सिंह पैंकरा,डीडीसी सालिक साय,मण्डल अध्यक्ष अनिल मित्तल,ग्रामीण मण्डल प्रभारी हरजीत सिंह भांटीया,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर बी.एल भगत, यस प्रताप सिंह जूदेव , शोर्य प्रताप सिंह जूदेव, जिला मंत्री मनीष अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो अवधेश गुप्ता,मण्डल महामंत्री अंकित बंसल,लुड़ेग तमता मण्डल अध्यक्ष पुरन्दर यादव, प्रदीप गुप्ता, रूपसिंह राठिया,सुसडेगा के सरपंच हंसलाल सिदार,उपसरपंच हेमंत,जयप्रकाश यादव,विकास शर्मा,कुंदन शर्मा, सहित सैंकड़ों भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता सहित लगभग 3तीन हजार की भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये सर्वप्रथम छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हल्ला बोला उन्होने सरकार पर हर योजना मे भ्रष्ट्राचार करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि छ.ग. मे सिर्फ भ्रष्ट्राचार को बढावा दिया गया है,छ.ग मे विकास कोसो पीछे हो चुका है।
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पूरे देश मे विकास कार्य किये है,जिससे देश एक नयी उंच्चाईयों पर पहुंचा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 16 लाख मकान मोदी सरकार मे बने है,हर घर तक नल जल योजना से घर तक पानी पहुचाने का कार्य किया जा रहा है, 9 लाख पचास हजार गैस कनेक्शन दिया गया है, 9 वर्ष में जो काम किया है,वो पूरे भारतवासी के सामने है।।