https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत केशामुण्डी के जंगल-पहाड़ में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना भैरमगढ़ एवं जांगला के सीमावर्ती ग्राम पोटेनार-केशामुण्डी के जंगल पहाड़ में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन अन्तर्गत भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 21/07/2023 को डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था । दिनांक 22/07/2023 के प्रात: लगभग 07:00 से 07:30 बजे के मध्य केशामुण्डी के जंगल पहाड़ में सर्चिंग के दौरान पूर्व से घात लगाये बैठे माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अधांधुंध फायरिंग की गई । पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करने पर माओवादी मौके से जंगल-पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये । मुठभेड़ करीबन आधा घंटे तक चली । फायरिंग रूकने पर आसपास सर्चिंग के दौरान केशामुण्डी के जंगल – पहाड़ से 01 अज्ञात पुरूष माओवादी का शव बरामद हुआ जिसके शव के पास से 01 नग पिस्टल मय मैग्जीन, 02 राउण्ड बरामद किया गया । घटनास्थल के आसपास सर्चिंग करने पर माओवादी डेरा से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, फ्यूज वायर, पि_ू, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई । घटनास्थल पर झाड़ियों में मिले खून के छींटे एवं घसीटने के निशान से 3-4 माओवादियों के मारे जाने व घायल होने की प्रबल संभावना है । घटना में मारे गये माओवादी की शव शिनाख्तगी एवं अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button