https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना साहेब कंगाले से की मुलाकात

धमतरी/नगरी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के धमतरी जिला अध्यक्ष उत्तम साहू एवं कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं,लेकिन सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यालयों में विगत 20 से 30 वर्षों से अधिकारी कर्मचारी राजनीतिक संरक्षण में एक ही स्थान पर जमे हुए हैं,कई ऐसे कर्मचारी है जो अपनी राजनीतिक रसूख के चलते शासन के आदेश को ही चुनौती देने लगे हैं नगरी में ऐसे कई कर्मचारी हैं जिसका शासन ने ट्रांसफर किया था लेकिन उन अधिकारियों ने हाई कोर्ट से स्टे लाकर शासन को सीधे चुनौती दे डाला है, ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए ऐसे कर्मचारियों को चिन्हांकित कर हटाने की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम साहू एवं कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना साहब कंगाले से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है
उल्लेखनीय है कि नगरी सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी जमें हुए हैं, जैसे कि स्वास्थ्य विभाग,वन विभाग, जनपद पंचायत ,जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र,डाइट नगरी शिक्षा विभाग, राजस्व कार्यालय नगर पंचायत पीडब्ल्यूडी विभाग एवं अन्य विभाग पर एक ही जिले में जमे हुए हैं वह कर्मचारी कई संगठनों में या राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेते रहते हैं कार्यालय में ना रह कर नगर के होटल पान ठेलों पर नजर आते हैं नगर वासियों एंव क्षेत्र वासियों को अपने काम के लिए नगरी मुख्यालय पर आना पड़ता है लेकिन अधिकांश अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में नही मिलते ऐसी स्थिति को देखते हुए एैसे अधिकारी कर्मचारी को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोगी कांग्रेस ने अधिकारी कर्मचारियों का नाम लिखित में मुख्य चुनाव आयोग एवं मुख्य सचिव के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर अधिकारी ने अपने संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया है कि इस पर कार्रवाई किया जाएगा एवं ऐसे अधिकारी कर्मचारियों का अन्य जिले में ट्रांसफर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button