https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रीमद्भभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

उतई । ग्राम मातरोडीह में बाड़ाबाघ परिवार द्वारा अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्रीमद्भभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 23 दिसंबर से किया जा रहा है । कथा वाचिका सुश्री किशोरी कंचन ग्राम ढौर, जामुल कथा वाचिका द्वारा ,बहुत ही अच्छे रोचक ढंग से जीवनोपयोगी कथा का रसपान सभी भक्तों को करवा रहे है, इस कथा में आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में पंहुच रहे है। कथा का समय दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेतन साहू, रघुनंदन साहू, कृपा राम साहू, श्याम लाल साहू, रामलाल साहू, दाऊ लाल साहू, मूलचंद साहू, खुमान साहू, पवन साहू, टेश कुमार साहू, रोहित साहू के परिवार द्वारा सहयोग किया जा रहा है तथा अंतिम दिवस में स्व.श्रीमती रूखमनी साहू की स्मृति में पुत्र संजू साहू एवं परिवार द्वारा महा भंडारा का आयोजन रखा गया है।

Related Articles

Back to top button