https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सोच बड़ी होनी चाहिए, तभी कर सकेंगे अपने सपनों को साकार-छविंद्र कर्मा*

दंतेवाड़ा । स्वामी आत्मानन्द उ.मा. विद्यालय फरसपाल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव व साइकिल वितरण कार्यक्रम में पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में फरसपाल सरपंच अनिल कर्मा है। कार्यक्रम की शुरुआत मां दंतेश्वरी व छग महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्ववलित से की गई। इसके बाद अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया। साथ ही बच्चों को गणवेश व पाठ्यपुस्तक का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छविंद्र कर्मा ने साइकिल वितरण करते बच्चों से कहा कि सोच बड़ी होनी चाहिए। तभी आप किसी भी क्षेत्र में अपने आप को नम्बर-१ के पायदान में देख सकेंगे। छविंद्र कर्मा ने कहा कि आज कॉम्पिटिशन का जमाना है। अगर आप कड़ी मेहनत नहीं करेंगे तो दूसरों से पीछे छूट जाएंगे। इसलिए अपने आप को शिक्षा के प्रति समर्पित करते हुए शिक्षक के बताए मार्ग पर चले तो निश्चित कामयाब होंगे। छविंद्र कर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते कहा कि कड़ी लगन व ईमानदारी से पढ़-लिख कर आप आईआईटी के क्षेत्र में या कलेक्टर, एसपी अथवा सफल बिजनेसमैन बनकर अपने माता-पिता, शिक्षकों और गांव, जिले का नाम रोशन करें। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा ने भी बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जागते कहा कि जीवन में आगे बढ़ने में शिक्षा ही एक जरिया है। इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें और माता-पिता, शिक्षकों और गांव, जिले का नाम रोशन करें। सरपंच अनिल कर्मा ने भी बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते आशीर्वाद दिया। इस दौरान बचनु भोगामी, जीएस कर्मा, अनिल थॉमस, लवकुमार तारम, शिवराम कर्मा समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे।

*शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी*

बालूद में पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने फीता काटकर राजीव युवा मितान द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया। छविंद्र कर्मा ने मां दंतेश्वरी व छग महतारी की छायाचित्र में दीप प्रज्ववलित करते कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। किसी भी खेल में पूरी ईमानदारी से प्रदर्शन करें तो टीम को निश्चित विजय मिलेगी। छविंद्र कर्मा ने गांव की छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए राजीव युवा मितान के सदस्यों को बधाई दी। इस दौरान राजीव युवा मितान के अध्यक्ष अनिल गावड़े, कमलेश ठाकुर समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं व खेलप्रेमी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button