https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पंडरिया विधान सभा में विकास कार्यों से सभी लोग खुश हैं:ममता चंद्राकर

कवर्धा । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु अंधेरिया लोकप्रिय विधायक श्री ममता चंद्राकर के प्रयास से स्कूली छात्र छात्राओं को होने वाली अध्ययन में असुविधा से मिलेगा निजात इसके लिए विभिन्न स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा
कन्या प्राथमिक शाला बैराग पारा 8.7लाख, प्राथमिक शाला मैनपुरा8.7लाख,प्राथमिक शाला महली 8.7लाख,प्राथमिक शाला उदका 8.7लाख, माध्यमिक शाला आश्रम दुल्लापुर 8.7 लाख,प्राथमिक शाला सौगोना डीह 8.7लाख, माध्यमिक शालासौगोंनाडीह 8.7लाख,मा.शाला महली8.7लाख,प्राथमिक शाला महका 8.7लाख,प्राथमिक शाला बघर्रा 8.7लाख,प्राथमिक शाला कुम्हि 8.7लाख,प्राथमिक शाला रेहुटा खुर्द 8.7लाख,प्राथमिक शाला बेलमुड़ा 8.7लाख,प्राथमिक शाला रोहरा 8.7लाख,प्राथमिक शाला मलडुवा 8.7लाख,प्राथमिक शाला रवन गुढ़ा 8.7लाख, माध्यमिक शाला चारभाठा खुर्द8.7 लाख,प्राथमिक शाला खरझिटी पुराना 8.7लाख, माध्यमिक शाला गौरकपा 8.7लाख,प्राथमिक शाला पलरी 8.7लाख,प्राथमिक शाला तेलिया पारा लेदरा 8.7लाख, माध्यमिक शाला कुई 8.7लाख,प्राथमिक शाला सेमरहा 8.7लाख, माध्यमिक शाला भेलकी 8.7लाख, प्राथमिक शाला भंगीटोला 8.7लाख,प्राथमिक शाला भेलवा निकन 8.7लाख,प्राथमिक शाला बसूलालेहत 8.7लाख,प्राथमिक शाला बदनाचुवा 8.7लाख,प्राथमिक शाला भूर भुसपानी 8.7लाख,प्राथमिक शाला ठेच टोला 8.7लाख,प्राथमिक शाला डेगुरजाम 8.7लाख,प्राथमिक शाला मझगांव 8.7लाख,प्राथमिक शाला सुकली गोविंद 8.7लाख, प्राथमिक शाला दुल्लीपर 8.7लाख,प्राथमिक शाला घोरपेंड्री 8.7लाख,प्राथमिक शाला रेहुटा 8.7लाख,प्राथमिक शाला बसनी 8.7लाख, माध्यमिक शाला सैह मालगी8.7 लाख ,प्राथमिक शाला सोनपुर8.7लाख,प्राथमिक शाला कुँआ मलगी 8.7लाख,प्राथमिक शाला पथरी 8.7लाख ,प्राथमिक शाला भोलेसरा 8.7लाख,प्राथमिक शाला नयापारा 8.7लाख,प्राथमिक शाला देवसरा 8.7लाख,प्राथमिक शाला शेखनी 8.7लाख,प्राथमिक शाला देवान पटपर 8.7लाख,प्राथमिक शाला कवलपुर 8.7लाख,प्राथमिक शाला छुईहा 8.7लाख,प्राथमिक शाला कान्हा भैरा 8.7लाख,प्राथमिक शाला बुधवारा 8.7लाख,मा शाला बुधवारा 8.7लाख,बुनियादी प्राथमिक शाला पंडरिया 8.7लाख सहित कई स्कूलों में विकास की सौगात मिलने से पंडरिया में विकास की तस्वीर लगातार पहुंच रही है । विधायक ममता ने बताया की पंडरिया विधान सभा में विकास का ग्राफ लगातार खींचा जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button