शिक्षक प्रशिक्षण से होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास:सुभाष शर्मा
राजिम । एस सी आर टी ई छत्तीसगढ़ ,डाइट रायपुर के निर्देशन में पूरे राज्य में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला एफ एल एन टीम के मार्गदर्शन में विकासखण्ड फिंगेश्वर के अंतर्गत जोन क्रमांक दो राजिम में भी चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का शुभारंभ विकासखण्ड स्रोत समन्वयक विकास शर्मा के करकमलों से मां शारदे का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति जित्तू राम खुटे सहायक शिक्षक एवं प्रेरणा गीत दिनेश्वरी साहू प्रधान पाठक बरभाठा ने दी। बीआरसी सुभाष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक शालाओं से कक्षा पहिली से तीसरी तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का जोन स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।पूरे विकासखण्ड को तीन जोन में बांटा गया है जिसमे फिंगेश्वर,राजिम और कौंदकेरा शामिल है।प्रथम चरण का प्रशिक्षण दस जून से तेरह जून तक आयोजित होगा। जोन राजिम में बासीन संकुल, बरोंडा,राजिम एवं राजिम 1 के लगभग 52 शिक्षक प्रशिक्षण का लाभ ले रहे है।आगे कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण से बच्चो में कौशलो का विकास होगा।मास्टर ट्रेनर के रूप में अनिल सिन्हा संकुल समन्वयक कोपरा ने शिक्षको से चर्चा करते हुए बताया कि भाषा शिक्षण के चार ब्लाक माडल है जिसके अंतर्गत मौखिक भाषा विकास,शब्द पहचान,पढऩा एवं लिखना है।साथ हीं नकुलनाथ योगी एवं चुम्मन सिन्हा बहुत ही रोचक ढंग से प्रशिक्षण दे रहे हैं। संतोष कुमार साहू समन्वयक बकली ने कहा कि हर प्रशिक्षण से शिक्षक कुछ न कुछ सीखते है उसे बच्चो तक जरूर पहुंचाए।एफ एल एन कोर ग्रुप मेंबर एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षक सुश्री पुष्पा शुक्ला मैडम ने कहा एफ एल एन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राज्य द्वारा निर्मित एवं प्रदत्त सामग्रियों जैसे शिक्षक संदर्शिका ,अभ्यास पुस्तिकाएं,जादुई पिटारा, ई जादुई पिटारा,एवं खेल सामग्रियों से बच्चो में साक्षरता कौशलो एवं गणितीय अवधारणाओं को समझने में प्राप्त सामग्रियों का बेहतर प्रयोग कर एफ एल एन को पूरा करे।साथ ही समस्त शिक्षकगण उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं।प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए रामायण साहू समन्वयक परसदा जोशी, डिहू राम रावत समन्वयक बासीन,परमानंद वर्मा समन्वयक बरोंडा, धर्मेन्द्र सिंग ठाकुर समन्वयक राजिम,अनिल कुमार मेघवानी समन्वयक बेलटुकरी एवं संतोष कुमार साहू समन्वयक बकली का विशेष योगदान रहा।