छग में पुन: कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है: भूपेश बघेल
भाटापारा । कृषि उपज मंडी मे संकल्प शिविर के आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई हजारों के संख्या मे उपस्थित कांँग्रेस के पोलिंग बूथ एजेंटों को 2023 के विधानसभा चुनाव मे निष्ठा व सर्मपण भाव से पार्टी के दायित्वों का कुशल निर्वहन हेतु शपथ दिलाया साथ ही अपने मंचीय उदबोधन मे अनेक तरकशों से विपक्ष पर निशाना भी साधा पार्टी कार्यकर्ताओं को भाटापारा से कांँग्रेस के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताने को भी कहा।
भाटापारा कांँग्रेस का गढ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा की भाटापारा शुरुआत से ही कांँग्रेस का गढ रहा है और इस गढ को कायम रखते हुये सभी कार्यकर्ताओं व दावेदारों को एकजुटता का परिचय देते हुये कांँग्रेस के प्रत्याशी को जीताना है वही 2 सितंबर को राहुल गाँधी के रायपुर आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भारी संख्या मे शामिल होने का भी आह्वान किया।
कांँग्रेस की सरकार ने हर जनकल्याणकारी योजनाओं को साकार रुप दिया: भूपेश बघेल ने अपने मंचीय उदबोधन मे कहा कि कांँग्रेस के सरकार ने महामारी कोरोनाकाल से जूझते हुये अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर उसे सकार रुप देकर जनता आर्थिक सामाजिक, पारम्परिक, सांस्कृतिक आदि विकासो को बढावा दिया जिसका लाभ जनता को मिला जिसमे रिपा योजना, गोधन न्याय योजना, किसान समृध्दि योजना आवास योजना, राशन कार्ड बेरोजग़ारी भत्ता, गर्मी का फसल भाटापारा मंडी मे समर्थन मूल्य से अधिक किमत पर बिका किसानों के खाते मे सीधे राशि पहुचाया हम अन्न व अन्नदाता का सम्मान करते है छत्तीसगढ़ मे व्यापार व्यवसाय भी बढा आदि बहुत से जनकल्याणकारी योजनाएं है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के जनता को मिला है।
केन्द्र सरकार ईडी व आईटी का दुरुपयोग कर रहा है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश मे 2023 के विधान सभा चुनाव को लेकर कांँग्रेस के पक्ष मे माहौल है व कार्यवाही मे भेदभाव की रणनीति अपना रहा है जबकि कोयला व एसीएल वाले मामले मे क्यों गिरफ्तारी नही हुई इसका रिश्ता क्या है वही बीजेपी के पूर्व के खनिज विकास निगम के अध्यक्ष ने खनिज संपदा युक्त जमीन को अडानी को हस्तांतरित कर दिया जिसका आदिवासियों ने तीर कमान के साथ विरोध किया छत्तीसगढ़ के खनिज संपदा को भी अडानी को बेचने का प्रयास चल रहा है परंतु अडानी व बीजेपी के बीच मे कांँग्रेस की सरकार खडी है यही केन्द्र की तकलीफ है।
बीजेपी के सरकार मे कमीशन खोरी का बोलबाला: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमीशनखोरी पर बोलते हुये कहा की पूर्व के रमन सरकार मे कमीशनखोरी का बोलबाला रहा जिसमे हर विकास कार्यों मे कमीशनखोरी को जोडा जाता था वहीं बीजेपी के पिछले सरकार मे अनेक घोटाले हुये राशन व शौचालय इसका कब जाँच किया जायेगा वही ईडी आईडी के माध्यम से सरकार को बदनाम करने का प्रयास चल रहा है।