आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद मितानिनों का मानदेय बढ़ाना सरकार की सराहनीय पहल:रानू दुबे
कवर्धा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव एवं केबिनेट मंत्री मो अकबर केनिर्देश पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाले मितानिनों के हित में राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मंत्रालय से जारी आदेश के तहत मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत 2200 रूपए की राशि प्रतिमाह एक अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।इस पर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कृषि उपज मंडी सदस्य रानू दुबे ने सभी मितानिन दीदी को बधाई देते हुए प्रेस जारी करते हुए कहा कि कबीरधाम जिले में कुल 2005 मितानिन अपनी सेवा दे रही है,श्रीमती रानू दुबे ने ने कहा कि ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक सेवा भाव से अपनी सेवा देने में मितानीन दीदियों का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मितानिनों का कार्य क्षेत्र बहुत ही बड़ी होती है। जहां तक डॉक्टर ,नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी नहीं पहुंच पाते वहां भी मितानिन पहुंचती है। मितानिन गांवों के घर-घर घूमकर जो सेवाएं प्रदान करती है वह सराहनीय है। मितानिन समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। गर्भवती माताओं का पंजीयन, संस्थागत प्रसव, शिशुओ का टीकाकरण, गैर संचारी, व संचारी रोगों के रोकथाम सहित अन्य विभिन्न कार्यों में मितानिनों का महत्वपूर्ण योगदान रहती है, जो एक अति महत्वपूर्ण कार्य है।
ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न कार्यों में मितानिन की अहम भूमिका
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल जी और उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, व केबिनेट मंत्री मो अकबर भैया जी के निर्देश मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत मानदेय 2200 रूपए की राशि प्रतिमाह देने आदेश जारी किया गया, यह मितानिन दीदीओ के लिए संजीवनी साबित होगी। रानू दुबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न कार्यों में मितानिनों का महत्वपूर्ण योगदान होती है, निर्वाचन कार्यो में मतदान के लिए महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी अहम होती है।