https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला तरजूंगा में तीन पालकों ने मिलकर पूर्ण न्योता भोजन दिया

राजिम । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण भारत सरकार योजना अंतर्गत न्योता भोजन के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला तरजूंगा (फिन्गेश्वर) में चाणक्य दीवान, कु. किन्जल साहू एवं टीकेश ध्रुव के जन्मदिन पर उनके तीनों पालक माता श्रीमती त्रिवेणी दीवान, श्रीमती भूखीन साहू एवं श्रीमती पुनेश्वरी ध्रुव ने मिलकर पूर्ण न्योता भोजन दिया।सबसे पहले सरस्वती माता की पूजा अर्चना एवं बच्चों से केक कटवा कर हार्दिक शुभकामना बधाई के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उसके बाद बच्चों को शासन के निर्देशानुसार दिये गये मीनू अनुसार पूर्ण न्योता भोजन के तहत चांवल, दाल, सब्जी, (गोभी, आलू) खीर-पुड़ी, पापड़, फल, (केला, अंगूर,सेब) मिठाई (जलेबी), पतंजलि बिस्किट, काजू, बादाम एवं केक खिलाकर सभी बच्चों को पेन, कापी भेंट किया गया। भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियां ही खुशियां झलक रही थी और इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री रामाधीन ध्रुव, सरपंच श्री आनंद राम साहू, श्री उपसरपंच चिन्ता राम ध्रुव, संकुल प्राचार्य श्री कुमानसिंह ध्रुव ने एक स्वर में कहा कि यह पोषण शक्ति निर्माण योजना बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। क्योंकि बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय जन समुदाय के सहयोग से पोषक तत्वों से युक्त भोजन अपने- अपने अवसरों पर दिया जाए। तो बच्चे कुपोषित नहीं होंगे। इस कार्यक्रम में समन्वयक श्री छगनसिंह दीवान, प्रधानपाठक श्रीमती त्रिवेणी दीवान-तरजूंगा, श्री खेमसिंह ध्रुव बनगवां,?श्री लालकृष्ण पटेल(सहा.शिक्षक), दशरथ ध्रुव (पंच), बसंत साहू, देवेन्द्र दीवान, कौशल्या दीवान, डॉली दीवान, हेमपुष्पा साहू, महेश्वरी साहू, कुन्ती साहू मदन साहू, पवन ध्रुव एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button