https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विजय संकल्प सभा में शामिल हुए कसडोल भाजपा के कार्यकर्तागण

कसडोल । बलौदाबाजार जिला कसडोल नगर पंचायत से छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित विजय संकल्प महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में शामिल होने कसडोल भाजपा के कार्यकर्ता, प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू और भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान हो रहे भारी वर्षा के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना इस दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की 7600 करोड़ रुपए की लागत वाली 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में चलाये जा रहे, केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के 36 वादे जो कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किए थे की याद दिलायी और कहा कि आज छत्तीसगढ़ सरकार को, छत्तीसगढ़ की जनता लबरा सरकार कहती हैं। लबरों की पार्टी बनकर रह गई है आज कांग्रेस पार्टी, जो कहती कुछ है करती कुछ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार के घोटालों की पूरी लिस्ट छत्तीसगढ़ के जनता के सामने खोल कर रख दी। 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला, कोयला घोटाला, पीएससी भर्ती घोटाला, ट्रांसफर घोटाला! धर्मांतरण, अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देना, फेहरिस्त बहुत लंबी है।
भाजपा प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू ने यह कहा- बदलबो… बदलबो…, ये दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो। रायपुर साइंस कॉलेज में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विजय संकल्प महारैली में प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू कसडोल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुई। आज के इस कार्यक्रम में उमड़़े जन- सैलाब ने साबित कर दिया है कि नवम्बर 2023 में छत्तीसगढ़ और 2024 में भारत में फिर से कमल खिलने वाला है। भाजपा मंडल कसडोल से प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, संतोष वैष्णव, जोगी दवानी, जिला महामंत्री राजकुमार साहू, पुरुषोत्तम कैवत्र्य व आसपास के ग्रामों के सभी भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button