https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य के प्रति सरकार सजग

खरसिया । खरसिया नगर पालिका स्थित पंडित दीनदयाल सभा भवन में कल सोमवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के तत्वाधान में स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि रोहित सिंह अनुविभागीय दण्डाअधिकारी खरसिया, सीएमओ नगर पालिका परिषद, डॉक्टर डी. पी. पटेल शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, प्रभारी सिविल अस्पताल खरसिया डॉक्टर सूरज पटेल, मेंहतर उंराव अध्यक्ष जनपद पंचायत, संतोषी रठिया जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य अवध राम पटेल उपस्थित रहे। बता दें कि सम्मेलन के प्रारंभ से पहले ब्लॉक के समस्त मितानिन एवं समिति के सदस्यों द्वारा नगर में जन जागरूकता विशाल रैली निकाली गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पौधा देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। मंत्री पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित मितानिन दीदियों से संवाद स्थापित कर ग्रामीण स्तर पर आम जनों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और कहा छत्तीसगढ़ की जनताओं के स्वास्थ्य के प्रति हमारी सरकार सजग है। इसके लिए छत्तीसगढ़ में अनेक योजनाएं संचालित है। इस अवसर पर सुनील शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, गुलाब सिंह कंवर मध्यान भोजन प्रभारी, वंदना गुप्ता जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम जिला रायगढ़ ने सम्मेलन में उपस्थित मितानीन दीदियों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने के लिए संबोधित किया।
मंत्री उमेश पटेल से स्वास्थ्य मितानिनों ने रखी है ये चार मांगें
स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन व जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी से खरसिया मितानिनों ने ये चार मांगे प्रस्तुत किये
01. राशन दुकान में अतिरिक्त राशन सामग्री जोडऩे पर जिसमें गुड़, दाल, तेल, सोया बड़ी और मिट्टी तेल का न्यूनतम मूल्य ?50 होना चाहिए।02. सन 2002 सर्वे को प्रभाव से हटाने के संबंध में ताकि जरूरतमंद विकलांग हितग्राहियों को पेंशन का लाभ मिल सके। 03. रसोई गैस की कीमत न्यूनतम 500 किया जाए जिसमें सभी माता बहनों को राहत मिल सके। 04. मध्यान्ह भोजन में 02 अंडा दिए जाने पर पूरा 136 गांव के हितग्राहियों के द्वारा मांग पत्र आया है। इस प्रकार से खरसिया वासियों की चार मांगे प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासकीय सेवाओं पर समुदाय की निगरानी सशक्त करना, समुदाय को अपनी समस्या रखने अवसर देना, क्षेत्रीय स्तर समस्याओं से अवगत कराना, पंचायत के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों का स्वास्थ्य से जुड़ाव बनाना, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का सशक्तिकरण करना था, इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रतिवर्ष स्वास्थ्य पंचायत जन संवाद सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। उक्त सम्मेलन में मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयक, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ,कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक मितानिन प्रशिक्षक मितानिन श्रीरेंद्री बंजारे सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन उमा भारती राठौर ने किया।

Related Articles

Back to top button