https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बारिश की शुरुआत में ही ओरछा मार्ग की हालत हुई खराब

नारायणपुर । नारायणपुर जिले से ओरछा को जोडऩे वाली सडक की बदहाल हालत बरसात के दिनों में और बेहाल और जर्जर होने से दुपहिया व चार पहिया वाहन चालको को आने जाने में काफी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यह पता चलता ही नही कि गड्डो में सडक है या फिर सडक में गड्डे है , गढ़बंगाल से ओरछा तक 65 किलोमीटर की सडको में बड़े बड़े गड्डो में बारिश का पानी भरा है और कीचड भरी सडको से यात्री बसों के साथ साथ आम लोगो को गुजरना मज़बूरी सी बन गई है। इन्ही रास्तो से होकर ओरछा ब्लाक के कई आला अधिकारी गुजरते है बावजूद इसके इन सडको कि बदहाल व जर्जर स्थिति इनको नजर क्यों नहीं आती ? ये समझ से परे है । सुखराम पोड़ीयाम ओरछा निवासी का कहना है कि ओरछा मार्ग की सडक कि बात कि जाये तो सडके गड्डो और जर्जर सडको से अटी पडी है ।जहा देखो गड्डे ही गड्डे नजर आता है इतने गड्डे है की गिनना मुश्किल है और इन गड्डो में पानी भरा होने से ऐसा लगता है कि तालाब हो । लोगो का सडको पर चलना मुश्किल हो गया है । दो पहिया वाहन , यात्री बस या फिर बाजार गाड़ी का इस सडक पर चलना मज़बूरी सी बन गई है । जिसपे ना ही सम्बंधित विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी जो इन सडको से ओरछा मुख्यालय आते है । व्यापारियों का कहना है कि नारायणपुर से ओरछा तक की सड़क की हालत काफी जर्जर और कीचड भरा है जहा से गुजरने से काफी तकलीफ होती है सडक में सिर्फ और सिर्फ कीचड ही कीचड नजर आता है । गड्डे में पानी भरा होने से समझ में नहीं आता की गड्डे है और गड्डे में अपनी वाहन चलाने को मजबूर हो जिससे आए दिन कोई ना कोई इस मार्ग पर गिरकर घायल होता रहता है जिसकी सुध लेने की फुर्सत किसी को नहीं है ।

Related Articles

Back to top button