https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पार्षद निधि से होगा शीतला मंदिर प्रांगण का बाउंड्रीवाल: जितेन्द्र साहू

रिसाली । नेवई बस्ती पूर्व वार्ड 33 स्थित शीतला मंदिर प्रांगण का आहता निर्माण किया जाएगा। पार्षद व महापौर परिषद के सदस्य परमेश्वर कुमार ने अपनी निधि से 4 लाख रूपए की स्वीकृति दी है। बुधवार को इस कार्य का भूमिपूजन रिसाली महापौर शशि सिन्हा, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू व सभापति केशव बंछोर ने किया। इस अवसर पर महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि निगम क्षेत्र के जितने भी देवालय या फिर धार्मिक चबूतरा है उसका मरम्मत कार्य किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन और प्राथमिकता तय करते हुए निगम प्रशासन पहले कार्य योजना तैयार कर उसे पूर्ण करा है। महापौर शशि ने कहा कि वे पहले ही अपनी टीम के सदस्यों को निर्देशित कर चुकी है कि धार्मिक जगहों का सौन्दर्यीकरण कार्य को प्राथमिकता दे। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य व क्षेत्रीय पार्षद परमेश्वर कुमार, पार्षद डॉ सीमा साहू, शीला नारखेड़े आदि उपस्थित थे। भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्डवासियों ने लगातार हो रहे विकास कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं महापौर का आभार व्यक्त किया। मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों ने महापौर शशि सिन्हा व प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू का सम्मान भी किया।

Related Articles

Back to top button