https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

झांकी में जिला स्तरीय स्काउट-गाइड कैंप फायर संपन्न

राजिम । राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर संसदीय सचिव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार,जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान एवं जिला सचिव रोमन लाल साहू के मार्गदर्शन एवं डी ओ सी स्काउट सीमा साहू व डी ओ सी गाइड सीमा साहू के नेतृत्व में बेसिक स्काउट गाइड प्रभारियों के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राज्य प्रशिक्षण केन्द्र झांकी (अभनपुर) में किया गया।इस प्रशिक्षण शिविर में गरियाबंद, बलौदाबाजार, सक्ति, एवं बालोद जिले के स्काउटर गाइडर भाग लिए। जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर रैली का आयोजन 2 जुलाई से 8 जुलाई तक किया गया है। जिसके तहत 6 जुलाई को ग्रेट कैंप फायर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा जगन्नाथ साहू जनपद अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष स्काउट गाइड संघ गरियाबंद,अध्यक्षता बैशाखू राम साहू मुख्य आयुक्त स्काउट गरियाबन्द एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुबाला रात्रे सभापति महिला एवं बाल विकास,स्वास्थ्य जिला पंचायत गरियाबंद,डॉ रामकुमार साहू पूर्व जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड गरियाबंद, संजीव चंद्राकर आजीवन सदस्य,भारती अग्रवाल प्राचार्य, नूतन साहू कवि एवं समाजसेवी की उपस्थिति में ज्ञानदायिनी हंस वाहिनी वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं ज्योति से ज्योति जलाते चलो गीत के माध्यम से दीप जलाकर कर किया गया।ग्रेट कैम्प फायर का शुभारंभ शिविर ज्वाल गीत तत्पश्चात सभी द्वारा किया गया।अतिथियों का स्वागत स्कार्प व बैज लगाकर किया गया। कार्यक्रम के शिविर संचालक टी के एस परिहार(एस टी सी) द्वारा वाचन किया गया। वही शिविर में प्रशिक्षण ले रहे स्काउटर गाइडर द्वारा राजस्थानी नृत्य,पंथी नृत्य,राउत नाचा व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुष्पा साहू ने कहा की स्काउट गाइड अपने प्रति दूसरों के प्रति एवं ईश्वर के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अनुशासित एवं संस्कार की शिक्षा इस प्रशिक्षण से लेकर समाज एवं देश सेवा के लिए उनमें भाव जगाया जाता है।सीखना एक सतत प्रक्रिया है।प्रत्येक इंसान में सीखने की ललक होनी चाहिए तो वो जीवन पर्यंत सीख सकता है। बैशाखू राम साहू मुख्य आयुक्त स्काउट कहा कि हमें जो मानव जीवन मिला है उसे परोपकार, दूसरों की सेवा में लगा देना चाहिए। जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे ने कहा कि स्काउट गाइड की इस प्रशिक्षण शिविर में आपसी सहयोग,प्रेम व भाईचारा के साथ सीमित साधनों एवं अभावों में जीवन जीने की कला सिखाती है। डॉ रामकुमार साहू पूर्व मुख्य आयुक्त ने कहा कि अनुशासन स्काउट गाइड की रीढ़ है और यहाँ पर ये सभी स्काउटर गाइड को अनुशासन इस प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भरता सिखाया जाता है। भारती अग्रवाल प्राचार्य ने कहा कि सच्चा इंसान वह होता है जो साहस,संघर्ष व लगन के साथ कांटो पे चलते हुए अपने पथ से विचलित न हो। टी के एस परिहार(एस टी सी) ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउटर गाइडर स्काउटिंग गाइडिंग की विभिन्न गतिविधियों के साथ उनके भीतर की छुपी हुई कला को उभारने के लिए कैम्प फायर का आयोजन किया जाता है।नूतन लाल साहू समाजसेवी एवं कवि ने कहा कि जीवन मे संस्कार का बहुत महत्व है।संस्कार विहीन मनुष्य पशु के समान होते है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ करुणा मसीह(एस ओ सी गाइड) एवं गाइडर महेश्वरी मंडल द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ करुणा मसीह(एस ओ सी गाइड),सह्ययक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट अमित क्षत्रिय,विकासखण्ड सचिव लुकेश्वर प्रधान,जिला मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू,टेक्निकल प्रभारी चैतन्य यदु,रजनी पाटकर,ममता तारक, भोजन प्रभारी प्रेमलाल साहू रोवर यशवंत साहू स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।
संयुक्त कर्मचारी अधिकारी मोर्चा ने सरकार के खिलाफ किया हल्ला बोल प्रदर्शन
महासमुंद, 8 जुलाई । अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं अधिकारी कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय के लोहिया चौक में एकत्रित होकर जिला संयोजक टेकराम सेन के नेतृत्व में जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुये मुख्य सचिव छ.ग. सासन के नाम कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर निशा कोसले के हाथों सौंपा गया । फेडरेशन की ओर से जिला संयोजक टेकराम सेन एवं सह संयोजक रेखराज शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में कर्मचारी अधिकारी केन्द्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरुप गृहभाड़ा भत्ता सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन किया गया । उन्होंने बताया कि मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 01 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा संयुक्त मोर्चा द्वारा पहले ही किया जा चुका है ।आज के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रुप से प्रमोद तिवारी, सी.के. तिवारी, उमेश भारती गोस्वामी, कमलेश ध्रुव, एस.पी. ध्रुव, शिव कुमार साहू, हिमांशु भारतीय, नंदकिशोर सिन्हा, मनीष ठाकुर, रिखीराम साहू, डॉ.रामकुमार चंद्राकर, हेमेन्द्र आचार्य, चिन्ताराम साहू, नारायण चौधरी, सिराज बक्स, के.के. चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, दिलीप तिवारी, उमेश साहू, मिलाप यादव, मुकेश नामदेव, चन्द्रभान साहू, नितेश श्रीवास्तव, राकेश आदिद थे।
थवाईत, राजीव लोचन जोल्हे, शोभा सिंह देव, चमन चंद्राकर, सहायक प्राध्यापक व्ही.के. साहू प्राचार्य मंच से अमीरुफस, महिला प्रतिनिधि विजय लक्ष्मी चंद्राकर, मधु शर्मा, आशा साहू, कुलेश्वरी नेताम सहित अलग अलग संगठनों के पदाधिकारियों ने हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुये सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया ।
जिला मुख्यालय के इस धरना प्रदर्शन में व्याख्याता संघ से शैलेन्द्र सोनी, प्रमोद कन्नौजे, अपाक्स से कृपाराम सागर, जगदीश साहू, वन कर्मचारी संघ से कमल यादव, नगर पालिका कर्मचारी संघ से सुरेश तिवारी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से लोकेश पटेल, शिक्षक संघ से ज्योतिष चौधरी, राजेन्द्र इंगोले, राजेश शर्मा, एम.पी. साहू, ब्लाक संयोजक अविनाश लाल, संदीप तिवारी, आशुतोष जोशी, पंचायत सचिव संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर, कृषि, प्रदेश तृतीय वर्ग, चतुर्थ वर्ग, दैनिक वेतन भोगी, अनियमित कर्मचारी संघ, राज्य कर्मचारी, वाहन चालक संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, छ.ग. टीचर्स एसोसियेशन सहित सभी संगठनों ने आंदोलन में हिस्सा लेते हुये अपने जायज हक के लिये आवाज बुलंद किया ।
जिला संयोजक ने बताया कि बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में आंदोलन शत प्रतिशत सफल रहा है । उक्त जानकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला प्रचार मंत्री ईश्वर चंद्राकर ने दी है ।

Related Articles

Back to top button