अनुकम्पा,पदोन्नति वेतनमान निर्धारण को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से एसोसिएशन की भेंट
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न समस्याओ को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा प्रमोद ठाकुर से भेंट कर ज्ञापन सौंपा व स्वागत किया जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला,नोहर साहू ,शैनी रविन्द्र ने बताया कि जिले के कटेकल्याण ब्लॉक में प्रधान पाठक प्राथमिक पदोंन्नति के दो माह बीत जाने के बाद भी सहायक शिक्षक पद का वेतनमान दिया जा रहा है जबकि पदोंन्नति उपरांत प्रधान पाठक पद का वेतनमान दिया जाना था जिस पर वेतन निर्धारण कर एरियस का भुगतान किया जाए साथ ही सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक व उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधान अध्यापक माध्यमिक के पदों पर पदोंन्नति उपरांत विभिन्न डीडीओ में अलग अलग वेतन निर्धारण के चलते वेतन भुगतान में भिन्नता का सामना शिक्षको को करना पड़ रहा है जिसे स्थानीय संपरीक्षा निधि जगदलपुर से परीक्षण कर भुगतान करने की मांग की। संगठन प्रांतीय पदाधिकारी प्रमोद भदौरिया,कमल किशोर रावत,सूर्यकान्त सिन्हा ने बताया कि जिले में दिवंगत हुए शिक्षको के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति के मामले को लेकर चर्चा की गई जिससे लंबित प्रकरणों पर आदेश प्रसारित करने की मांग की गई पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के प्राथमिक शालाओ में रिक्त प्रधान पाठक के पदों पर शासन की मंशानुरूप सम्पूर्ण पदों पर पदोंन्नति प्रदान किया जाए ज्ञात हो कि कुछ पदों को विभाग द्वारा परिभर्मन में रखा गया था उन पदों पर पदोंन्नति देने से जिले के सहायक शिक्षको को लाभ होगा इस अवसर पर जी.आर नाग,कामायनी ठाकुर,पोरस बिंझेकर, खोमेंद्र देवांगन,कोकिला ठाकुर,संध्या सिंह,साधना उरकुड़े,संतोष अजमेरा,कविता भोगामी,अमित देवनाथ, राजेन्द्र यादव,अजय सिदार,चिरस लकड़ा,सुशोमन्त दास उपस्थित रहे।