बैठक में होली शांति व सद्भाव से मनाने पर किया विचार
बचेली । लौह नगरी बचेली में होली पर्व को लेकर मंगलवार दिनांक 19 मार्च सुबह 11 बजे थाना परिसर में तहसीलदार जीबेश शोरी के नेतृत्व में पुलिश अनुविभागीय अधिकारी कपील चंद्रा वर्तमान थाना प्रभारी ध्रुव गणमान्य नागरिक व्यापारी गण पार्षद गण एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई थी जिसमें होली पर्व को लेकर नगर में शांति बनाए रखने के निर्देश देते हुए थाना प्रभारी ने कहा होली भाईचारे का पर्व है इसे शांति से मनाएं धार्मिक स्थानों पर रंग गुलाल ना फेंके नशीली पदार्थ शराब आदि पीकर हुड़दंग ना करें कानून का उल्लंघन ना करें छात्रों के परीक्षाओ को देखते हुए ध्वनि विस्तारक डीजे ना बजाए मुखोटे ना लगाएं केमिकल युक्त एवं हानिकारक रंग पेंट किसी को ना लगाएं एवं इसकी बिक्री भी ना करें जो की पूर्णत: प्रतिबंध हैं होलिका दहन के लिए हरे पेड़ ना काटे एवं आवासीय भवन के निकट होलिका दहन ना करें मोटरसाइकिल में दो सवारी से अधिक ना चले 3 या उससे अधिक सवारी पाए जाने पर वाहन मालिक के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी होलिका दहन बिजली के तारों के नीचे या सड़क के बीच ना करें जबरन किसी व्यक्ति या महिला पर रंग गुलाल ना डालें ऐसे हरकत पर गश्ती पुलिस दल द्वारा सतत निगाह रखी जाएगी एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने हेतु मना करें साथ ही सभी पार्षद गण अपने अपने वार्ड वासियों को इस हेतु समझाइश दें एवं होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने की दिशा निर्देश दें।