https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रावण मास में शिवभक्तिके साथ शिवभक्तों की सेवा से होती है आनंद की अनुभूति:तुकाराम

कवर्धा । हिन्दी वर्ष के पूरे बारहों महीनों में मनुष्य का संबंध किसी न किसी देवी-देवताओं से रहता है। इन्हीं बारह महीनों में एक महीना सावन का होता है जो भगवान शिव को अर्पित है। शिव को अर्पित सावन का महीना 04 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है और शिवभक्त अपने भोले भंडारी की अराधना में पूरे तन-मन से जुट गए हैं। श्रावण मास के पहले दिन मंगलवार को श्रद्धालुुओं की भारी भीड़ अंचल के शिव मंदिरों में देखने को मिली। शिवालयों में शिवभक्तों की इस भीड़ को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्यों ने अंचल के प्रसिद्ध जालेश्वर महादेव घाट तथा मेला परिसर की साफ-सफाई की। ताकि श्रावण मास के दौरान इस शिवधाम में पहुंचने वाले शिवभक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। इस संबंध में तुकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि श्रावण मास में बड़ी संख्या में अंचल सहित दूसरे जिलों से भी शिवभक्त जालेश्वर महादेव घाट पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए उनकी टीम के सदस्यों द्वारा जलेश्वर महादेवघाट एवं मेला परिसर की साफ-सफाई की गई है। साथ ही स्थानीय नदी के बीच में जिस स्थान पर स्वयं भू-शिवलिंग स्थापित हैं वहां पानी की अधिक गहराई को देखते हुए रेत से भरी बोरियां रखी गई हैं ताकि शिवभक्त बिना किसी परेशानी के और सुरक्षित ढंग से शिव लिंग का जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना कर सकें। श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि श्रावणमास में शिवभक्ति के साथ शिचभक्तों की सेवा का भी अपना एक अलग आनंद है और इस कार्य के बाद हमें उस आनंद की अनुभूति हुई है। इस श्रमदान कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी के नेतृत्व अनिल चंद्रवंशी, खेमचंद चंद्रवंशी, रोहित बांधेकर, रवि यादव, अजीत साहू, नानू चंद्रवंशी, मोहम्मद समीर, अरमान खान, रूपेंद्र मानिकपुरी, राजू यादव, जितेंद्र चंद्रवंशी, इतवारी साहू, डालचंद देवांगन, नरेंद्र चंद्रवंशी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, बालकृष्ण चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, रोबिन चंद्राकर, डेविड चंद्राकर, सुनील चंद्राकर, रामनारायण वर्मा सहित बड़ी संख्या में टीम के युवा शामिल थे । श्रमदान के बाद जिला पंचायत सदस्य एवं युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी और उनकी टीम के युवाओं ने जालेश्वरमाहदेव घाट में विराजमान स्वयं भू-जालेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक किया और विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होने कहा कि श्रावण मास शिव भक्ति का महिना है। इस बार श्रावण मास 59 दिन का है जिसमें 8 सोमवार पडऩे वाले हैं उन्होने कहा कि हमारी टीम आने वाले दिनो में इसी तरह से शिवभक्तों की सेवा श्रावण मास में करते रहेगी।

Related Articles

Back to top button