ट्रक से दबकर युवक की मौत
भाटापारा । बीते गुरुवार को शाम 7 बजे के आसपास धान से भरे एक ट्रक ने एक्सीडेंट कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसका रायपुर मे उपचार के दौरान मौत हो गई, इससे नाराज परिजन व वार्डवासियों ने मृतक के परिजन को मुवावजा की मांग सहित वाहन मालिक व चालक पर मामला पंजीबद्ध किये जाने की मांग को लेकर शव को शहर थाना लेकर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया वही परिजनो का यह भी आरोप था कि जो वाहन चालक ने दुर्घटना किया है उसके स्थान पर किसी दूसरे के नाम से मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है इसे लेकर बडी संख्या मे थाना पहुंचे लोगो ने आक्रोश व्यक्त किया मामले की जानकारी एसपी सदानंद कुमार को मिलने के बाद पूरे घटना क्रम की जानकारी ली और एसडीओपी आशीष अरोरा को जांच अधिकारी बनाया और मामले मे एक प्रधान आरक्षक ईतवारी राम वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है
वहीं मामले को लेकर एसडीओपी आशीष अरोरा की पहल पर व प्रदर्शन कर रहे लोगो के बीच समझौता वार्ता कर वाहन मालिक से मुवावजा देने की बात व तत्काल तय राशि का आधा पैसा देने को राजी होने मामला शांत हुआ।
टी.आई.योगिताबाली खापर्डे ने बताया प्रार्थी कैलाश कुमार साहू पिता पीला राम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी नयागंज वार्ड भाटापारा ने 6/ 6 /2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की बड़े भाई चेतन साहू को ट्रक क्रमांक सीजी 04 जब 3882 का चालक गोलू ठाकुर निवासी नेहरू वार्ड ने तेजी व लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर एक्सीडेंट किया है जिससे इसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई है। उक्त ट्रक सन्नी मक्कड की बतायी गई है। पुलिस ने धारा 279 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई की विवेचना के दौरान ट्रक चालक जीवनलाल ध्रुव उर्फ गोलू पिता हरिकिशन को दूसरे दिन शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है एवं वाहन को जप्त किया गया है घायल को गंभीर चोट आने से रायपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था जहां उपचार दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।