गरबा उत्सव में 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
भाटापारा । नवरात्रि जीवंत उत्सवों का पर्याय है और सिंधु मित्र मंडल एक शानदार गरवा उत्सव अनुभव बनाने में सबसे आगे रहा है हर गुजरते साल के साथ यह बड़ा बेहतर और आर्कपक बनगया है।
इस साल भी सिंधु मित्र मंडक द्वारा अविस्मरणीय गरबा महोत्सव कराया गया जिसके मुख्य संचालक राधेश्याम आर्य (गब्बर), शीतल आर्य एवं मुरली कामनानी, संध्या कामनानी तथा सहसहयोगी सुदामा बत्रा रीमा बत्रा अमर छावडिय़ा सोनी छावडिय़ा. रचना पाण्यानी, राजेश थारानी, वरेश आर्य, रंजीत दावानी अशोक किंगरानी, जयराम काका, सुरेश गोदवानी, गुरमुख गंगवानी, शेरू किंगरानी, विकास बालानी, अमित थारानी, विनय अबय काहेला, नीरज हबलानी, नीरज बना, प्रेम महाराज, अविनाश धारानी, धीरज निहलानी धनेश भाधवानी, भरत कंचवानी, नरेश मंधान पवन सबलानी, नानू सोनी, सुशील सबलानी ये सभी रहे सिंधु मित्र मंडळ गरबा उत्सव कलाकारों की पसंद के कारण अलग दिखता है। भव्य सजावट, मंत्रमुग्ध करने वाली संगीतमय प्रस्तुति अविस्मरणीय यादों के लिये पूरी तरह से तैयार नवरात्रि के इन तीन दिनों में बहुत भीड़ थी, उर्जावान भीड़ को फिर से भरने के लिये स्टाक रखे गये 7 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 5 ग्रुप डांस, सिंधियों के इष्ट देवता झुलेलाल जी का गुणगान, स्तुति, महादेव जी का तांडव दुर्गा उत्सव आदि सम्मिलित रहा। इनमें से 70-80 प्रतिभागियों को इनाम दिया गया जिसमें अलग-अलग कैटेगरी रखी गई थी। गरबा कवीन साक्षी सचदेव के साथ सारा बालानी, विशाखा बत्रा, मुस्कान गंगवानी पूजा आर्य, सिमरन वलेचा मुस्कान कुकरेजा, पाखी बँकेचा, माही थारानी, प्रीत लीलवानी, स्नेहा सचदेव, सपना शोभवानी, शिवानी थारानी, निशिता माखीजा, वंशिका, आरती, रीना का, हीर ईदवानी, रोशनी, मुस्कान सचदेव, गुनगुन, स्नेहा आर्य, काव्या परिप्यानी, संजना बालानी, कृतिका बालानी, नम्रता पंजवानी, आयुषी, भव्या थारानी, श्रुती मंधानी, छोटी बच्चियों में ढाकुर, तनिषा मंधान को इनाम दिया गया सौम्मा। लड़कों में भी गरब के प्रति काफी उत्साह देखा गया। राम निहलानी अनिरुद्ध कामनानी, वेदांश ईदवानी आयुष मानवबत्रा लविश थारानी, आकाश चिमनानी, विवेक सचदेव, गोपाल आर्य, सत्यम किंगरानी कार्तिक माधवानी पुरस्कृत किये गये ग्रुप डांस भी मनमोहक रहे सिंधी देख ने सबका मन मोह लिया।
जब के निर्णायक में शिवानी थारानी धीरज आहूजा, दिया मेंधानी का योगदान रहा। प्रतिभागियों को तैयार करने में रेनू शर्मा, डॉकी निहलानी एवं विकक ढाकुर ने अपना पूरा सहयोग दिया सुमीत मे दुर्गा तांडव, सरल आर्य ने शिव तांडव की जोरदार प्रस्तुति की। गरबा और पश्चिमी धुनों के मिश्रण में पूरी सुरक्षा के साथ यह एक सफल आयोजन रहा जिसमें सभी भाटापारा वासियों के किये सिंधु मित्र मंडळ आभारी है। यह जानकारी ज्योति सोनी के द्वारा दी गई।