https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने किया पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 213 हितग्राहियों को 66 लाख 21 हजार रुपए जारी

बीजापुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के 1 लाख 16 हजार 737 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त के रूप में 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की राशि ऑनलाईन अंतरित की। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 59 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रुपए की राशि जारी किए। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक श्री रामपुकार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉण् आलोक शुक्ला, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर प्रसन्ना भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 213 हितग्राहियों को 66 लाख 21 हजार रुपए की राशि ऑनलाइन जारी की। उन्होंने प्रथम किस्त के रूप में 104 हितग्राहियों, द्वितीय किस्त के 57 हितग्राहियों, तृतीय किस्त के 29 हितग्राहियों एवं चतुर्थ किस्त के रूप में 23 हितग्राहियों को राशि उनके खाते में ऑनलाइन अंतरित किए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडिय़म, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित विभागीय अधिकारीगण जनप्रतिनिधि, विभिन्न पंचायतों के सरपंच सहित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही मौजूद थे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी जनपदों से 20 हितग्राही मौजूद थे। जिन्हें विधायक श्री विक्रम मंडावी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले के 430 पात्र बेरोजगार युवाओं के खाते में 10 लाख 75 हजार रुपए अंतरित किए। जिला रोजगार अधिकारी श्री ह्रिषिकेश सिदार ने बताया कि योजनान्तर्गत 46 युवाओं को कौशल विकास अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे 26 युवाओं को डाटा एंट्री आपरेटर एवं 20 युवा मोटर साइकिल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण ले रहे है। विडियों काफ्रेंस के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 07 युवक-युवती शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button