कोण्डागांव में डाक जीवन बीमा मेले का किया गया आयोजन
कोंडागांव । भारतीय डाक विभाग द्वारा उपडाकघर कोंडागांव में 16 फरवरी गुरुवार को उप संभाग स्तरीय ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेले का आयोजन को किया गया। इस बीमा मेले में मुख्य रुप से श्री एचएन शर्मा अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग उपस्थित रहे। साथ में उपसंभागीय निरीक्षक कोंडागांव.1 श्री आरएस मिश्रा उपसंभागीय निरीक्षक कोंडागांव.2 सीरेंद्र देवांगन, सतीश रेड्डी शाखा प्रबंधक आईपीपीबी मंचासीन रहे। अधीक्षक श्री शर्मा ने कहा डाकघर अब सिर्फ डाक में सीमित नही है इसमें अनेक ऐसे योजाये है जिसके माध्यम से जनता अपने जीवन मे बैंकिंग सुविधाओं को आसान बना सकता है साथ मे जीवन बीमा, आधार नामांकन, वाहन इंश्योरेंस, आधार से रकम निकासी इत्यादि सेवाएं है। कोंडागांव डाक उप संभाग के अंतर्गत समस्त शाखा डाकघर के कर्मचारियों के द्वारा अर्जित ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रस्ताव एवं सुकन्या समृद्धि खाता के प्रस्ताव फार्म लाया गया। दोनों उप संभाग के अंतर्गत डाक कर्मचारियों द्वारा इस मेले में सर्वाधिक व्यवसाय अर्जन करने वाले कर्मचारियों को अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आज के डाक मेले में कोण्डागांव उपसंभाग 1 एवं 2 के कर्मचारियों द्वारा 7 करोड 54 लाख का ग्रामीण डाक जीवन बीमा किया गया। उपसंभागीय निरीक्षक श्री मिश्रा ने समस्त ग्रामीण डाक सेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा भविष्य में भी इसी प्रकार डाक विभाग के योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना है उक्त बीमा मेला कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल दीवान, संदीप राव, नईम खान, डिकेश मिर्झा, सुर्यप्रसाद दिवान, विदोष दीवान, अजय सोडी, पीयूष सिन्हा, नम्रता, पुंकेश्वर सिन्हा, युगलकिशोर सहित समस्त ग्रामीण डाक सेवकों का सहयोग रहा।