डीए व एचआरए की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के साथ,किन्तु 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन की मांग ही उचित
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला ने कहा है कि केंद्र सरकार के समान मंहगाई भत्ता देने की मांग कर रहे है व ॥क्र्र भी केंद्रीय दर पर मांग कर रहे है, पर संयुक्त मोर्चा के मांग पत्र के अनुसार पूर्ण पेंशन के लिए 33 वर्ष को घटाकर केंद्र के समान 20 वर्ष का मांग शामिल करने के बजाय राजस्थान के समान 25 वर्ष करने का मांग शामिल किया गया है।
डीए, एचआरए, पिंगुआ कमेटी, चार स्तरीय वेतनमान की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के पूर्णत: साथ है पर 25 वर्ष में पूर्ण पेंशन की मांग पर टीचर्स एसोसिएशन ने 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का पक्षधर है, क्योकि डी व एचआरए हम केंद्र के समान मांग कर रहे है तो पूर्ण पेंशन हेतु अवधि भी 20 वर्ष की मांग ही उचित है।केंद्र सरकार का 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन देने का नियम है, साथ ही उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल में भी 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन देने का नियम है। छत्तीसगढ़ के एल बी संवर्ग के शिक्षक 1995, 1998, 2002, 2005, 2007 से सेवा प्रारम्भ किये है, जिनकी अधिकतम सेवा संविलियन, शासकीयकरण के पूर्व समाप्त हो चुकी है, ऐसे में प्रथम नियुक्ति से 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन से ज्यादा शिक्षको को पेंशन व अनुपातिक पेंशन का लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ में केंद्र के समान 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन देने का मांग करना उचित रहेगा, क्योकि 25 वर्ष के मांग से एल बी संवर्ग के अनेक शिक्षक पूर्ण पेंशन से वंचित हो जाएंगे और यह विषय पूर्णत: एल बी संवर्ग के शिक्षको का ही है, ऐसे में संयुक्त मोर्चा को शिक्षको के प्रथम नियुक्ति से 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन की मांग करना चाहिए, यह विषय हड़ताल के दौरान निरन्तर बना रहेगा, इस विषय को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रमोद भदौरिया, कमल किशोर रावत,नोहर साहू, शैनी रविन्द्र सूर्यकान्त सिन्हा,खोमेंद्र देवांगन, भरत दुबे, शंकर चौधरी, रमा कर्मा ने 25 वर्ष के बजाय प्रथम नियुक्ति से 20 वर्ष करने अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के श्री कमल वर्मा जी, श्री अनिल शुक्ला जी, श्री महेंद्र सिंह राजपूत जी से शामिल करने अपील किया है।