https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिविर में कई गांवों के लोग पहुंचे अपनी समस्याएं लेकर

गरियाबंद । जिले के आमदी द में जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से जिलाधीश दीपक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के साथ ही जिला के समस्त अधिकारी शिविर में पहुंचे हुए थे। शिविर की घोषणा पूर्व में हो जाने के चलते आसपास के लगभग 40 से 50 गांव के लोग शिविर का लाभ उठाने के लिए अपनी विभिन्न समस्या मांग वह अन्य दिक्कत़ो को लेकर जिलाधीश से मिलने पहुंचे हैं ।दरसल जिलाधीश का इस गांव में पहली बार पहुंचे है जिसके चलते लोगों को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का तात्पर्यता से निराकरण किया जाएगा । लोग अपनी समस्या व मांग पत्र आवेदन संबंधित विभागों में जमा कर रहे हैं विभागों में जमा करने के उपरांत जिलाधीश एक-एक आवेदनों को पढ़ते जा रहे हैं और पढ़कर के संबंधित आवेदक को अपने सामने बुलाकर उनकी दिक्कत वह परेशानियों को सुन समझ कर संबंधित विभागों को निर्देश देते जा रहे हैं विभाग के अधिकारी भी यथा संभव हल करने की बात कह रहे हैं ।महत्वपूर्ण बात यह है कि अब देखना यह होगा कि इन समस्याओं का समाधान कब तक होता है शिविर में विभिन्न तरह के स्टाल लगाए गए हैं जहां पर सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकें संबंधित विभाग के अधिकारी उन्हें विभिन्न योजनाओं की समुचित जानकारी दे रहे हैं और ग्रामीणों के संशय को दूर करने का भी प्रयास कर रहे हैं इस अवसर पर बुधराम कमार से चर्चा करने पर वे कहते हैं वह पहले भी गरियाबंद जा चुका हैं और आवेदन किन्तू आवेदन नहीं दिया हैं किंतु यहां आवेदन इसलिए दे रहे हैं कि उन्हें उम्मीद है कि उनके क्षेत्र में शिविर लगने के कारण समस्याओं का तत्परता से हाल होगा। शिविर में विशेष रूप से वन पट्टा, गली मरम्मत, कंक्रिटीकरण स्कूल भवन, अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, पी,एम आवास, विद्युत लगाने खेतों में मोटर पंप लगाने के साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दे रहे हैं कुछ गांव से शिक्षकों की कमी को लेकर भी आवेदन दिए गए हैं जिनका जिनका भी जल्द निराकरण करने की बात जिला स्तर के अधिकारी कर रहे हैं किंतु शिक्षकों के कमी के चलते इन पर निराकरण हो पाएगा यह संभव नहीं लगता।

Related Articles

Back to top button