https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

13 गांवों के ग्रामीणों का उपचार कर नि:शुल्क दवाइयां भी बांटी

बीजापुर । 26 जुलाई को बीजापुर जिले के अति संवेदनशील ग्राम पंचायत बासागुड़ा मे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फील्ड अस्पताल बासागुड़ा (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 168 वी वाहिनी) के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 13 से अधिक गाँवों के लगभग 225 से अधिक ग्रामीण, जिनमें 150 से अधिक महिला एवं बच्चों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया । ग्रामवासियों द्वारा इस तरह का चिकित्सा शिविर समय-समय पर लगाते रहने का अनुरोध भी किया गया ।बासागुड़ा के अलावा आसपास के गांव सारकेगुडा, हीरापुर, तीमापुर, मुरदण्डा, पेगड़ापल्ली, चिन्नागेल्लुर, कोरसागुड़ा, रघुनाथपकेला, वुडकीचेरू, पुसबाका, दुगईगुडा आदि के ग्रामीण जो विगत कुछ दिनों से लगातार भारी वर्षा के कारण जिला मुख्यालय बीजापुर पहुचने में असमर्थ थे वे सभी ग्रामवासी फील्ड अस्पताल बासागुडा (168 वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) में आयोजित चिकित्सा शिविर का लाभ उठाये । इस चिकित्सा शिविर में डॉ0 पी.के. आचार्या (सी.एम.ओ.) फील्ड अस्पताल बासागुडा से डॉ0 के. शर्मिला रेडडी (एस.एम.ओ.) 168 बटा0 ने मरीजों को मुफ्त परामर्श व मुफ्त दवाई वितरित किया ।कार्यक्रम में श्री एस.के.मिश्रा विक्रम सिंह, कमाण्डेन्ट 168 बटा0 श्री चंदम बॉबी सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 168 बटा0, ी संजय कुमार, उप कमाण्डेन्ट(रेंज बीजापुर), अति0 पुलिस अधीक्षक बासागुड़ा श्री आदित्य पाण्डे एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अन्य अधिकारीगण एवं जवान उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button