https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अवैध पानी बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश

रायपुर , नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग सहित प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता जल श्री बी. एल. चंद्राकर, कार्यपालन अभियन्ता अमृत मिशन श्री अंशुल शर्मा, प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता फिल्टरप्लांट श्री नर सिंग फरेन्द्र, सभी जोनों के जल विभाग के सहायक अभियंताओं, उप अभियंताओं की उपस्थिति में अमृत मिशन के पाईप लाईन सम्बंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर समीक्षा की. महापौर श्री एजाज ढेबर ने जोनवार एवं वार्डवार अमृत मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. अधिकारियों ने सभी स्थानों पर अमृत मिशन के अन्तर्गत कार्यों को पूर्णता की ओर अग्रसर होने की जानकारी दी. निगम जोन 3 के तहत गुरू गोविन्द सिंह वार्ड में तकनीकी कारणों के चलते पाईप लाईन विस्तार के कार्यों में विलम्ब होने की जानकारी पर महापौर ने सम्बंधित अधिकारियों को तेजी से कार्य करके उसे शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया है. अधिकारियों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की कालोनियों में भी शहर क्षेत्र में तेज गर्मी के चलते बोर सूख जाने की जानकारी पर पानी टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है. महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि जलापूर्ति करने का कार्य निरन्तरता से प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करवाते रहें. उन्होंने जोन 9 की हाउसिंग बोर्ड कालोनियों एवं बीएसयूपी आवासीय परिसरों में सतत मॉनिटरिंग करवाकर सभी स्थानों पर पेयजल आपूर्ति सुव्यवस्थित जल प्रबंधन के साथ राजधानी शहर में करवाते हुए टैंकरों की संख्या को कम करने का सुझाव दिया है. महापौर ने चंगोराभाटा क्षेत्र में जलसंकट की समस्या का शीघ्र निदान करने नागरिकों को नदी का मीठा जल उपलब्ध करवाने शीघ्र नई पाईप लाईन बिछाने आवश्यक कार्यवाही करने कहा है. महापौर ने कहा कि आज उन्होंने चंगोराभाटा क्षेत्र वार्ड नम्बर 67 के आवासीय क्षेत्र में आरओ वाटर के नाम पर 2 अवैध पानी बेचने वालों पर कार्यवाही करके उन्हें तत्काल सीलबंद करने के निर्देश दिये हैँ. इसके अतिरिक्त और कहीं भी शहर के आवासीय क्षेत्र में इस तरह आरओ वाटर के नाम पर अवैध पानी बेचने वालों पर जाँच परीक्षण कर सम्बंधित जोन जल विभाग के अभियन्तागण उन पर कड़ी कार्यवाही जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल करना सुनिश्चित करें.नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कदापि सहन नहीं किया जायेगा. महापौर ने मानसून की पहली बारिश होने तक एवं बारिश के दौरान सुव्यवस्थित जल प्रबंधन करते हुए टैंकरों की संख्या कम करवाने का सुझाव दिया है।

Related Articles

Back to top button